10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड नामांकन प्रवेश परीक्षा को लेकर पंजीयन कराने कराने वाले आवेदकों की संख्या 50 हजार के पार

दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीइटी -2024 के लिए पंजीयन कराने वाले आवेदकों की संख्या 50 हजार को पार कर गयी है.

दरभंगा. दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीइटी -2024 के लिए पंजीयन कराने वाले आवेदकों की संख्या 50 हजार को पार कर गयी है. सीइटी -2024 के लिए नामित नोडल विश्वविद्यालय (ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा) की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया तीन मई से जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 मई की दोपहर तक 50892 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करा लिया है. सीईटी-बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य भर के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जाएंगे. अबतक प्रथम वरीयता के आधार पर केंद्रों के चयन मामले में अभ्यर्थियों की पहली पसंद पटना और दूसरा शहर गया है. साथ ही शिक्षा शास्त्री के लिए अब तक 541 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करा लिया है. सीइटी-बीएड-2024 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि पहले सप्ताह में ही 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए अपना पंजीयन कराया है. पिछले वर्ष इस आंकड़े को पार करने में 10 दिन से ज्यादा समय लग गया था. कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर लॉग-इन कर दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री 2024 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित जानकारी हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ई-मेल cetbed2023helpdesk@gmail.com से प्राप्त की जा सकती है. प्रो. मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी 26 मई तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे. 27 मई से दाे जून तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरा जा सकेगा. बताया कि 25 जून (मंगलवार) को प्रवेश परीक्षा आयोजन की तिथि संभावित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें