सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में चिकित्सक ने किया योगदान
बीते शनिवार को न्यूरोलॉजी विभाग में बतौर सहायक प्राध्यापक डॉ प्रशांत कुमार ठाकुर ने योगदान दिया है.
दरभंगा. डीएमसीएच परिसर स्थित सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में बीते शनिवार को न्यूरोलॉजी विभाग में बतौर सहायक प्राध्यापक डॉ प्रशांत कुमार ठाकुर ने योगदान दिया है. इससे पहले न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉ भुवनजी झा ने ज्वाइन किया था. इस प्रकार अब तक अस्पताल में दो चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति हो चुकी है. बांकी 13 सहायक प्राध्यापकों को अगले माह तक ज्वाइन कर लेना है. बताया गया कि 15 जुलाई को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया जायेगा. इसे लेकर विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के शुरू होने से आमजनों को बेहतर चिकित्सा सुविधा की आस जगी है. बहुमंजिले भवन को अधीक्षक डॉ अलका झा को हस्तगत कर दिया गया है. यहां की व्यवस्था भी डीएमसीएच की अधीक्षक ही संभालेगी. चिकित्सकों के वाहन पार्किंग के लिये ओपीडी भवन के उत्तरी भाग में काम शुरू हो गया है. बताया गया है कि अगले माह काम पूरा कर लिया जायेगा. पार्किंग में दो से तीन दर्जन चार पहिया वाहन रखने की सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है