24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निष्पक्ष मतदान के लिए टीम भावना से काम करें अधिकारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह डीएम राजीव रौशन व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने लोकसभा चुनाव में विधि व्यवस्था को लेकर जिला संयुक्त आदेश जारी किया है

दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह डीएम राजीव रौशन व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने लोकसभा चुनाव में विधि व्यवस्था को लेकर जिला संयुक्त आदेश जारी किया है. दरभंंगा एवं समस्तीपुर में 13 तथा मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 20 मई को मतदान है. निष्पक्ष, स्वच्छ और भय मुक्त वातावरण में मतदान संपन्न करने के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है. मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक निर्धारित है. जिले में 1710 भवनों में स्थित 2939 मतदान केंद्राें के लिए 309 सेक्टर पदाधिकारी, 35 विशेष जोनल दंडाधिकारी एवं 10 सुपर जोनल दंडाधिकारी समेत पुलिस अधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि किसी भी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं मतदान कर्मी के संबंध में कर्तव्यहीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता की सूचना मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा है कि चुनाव को निष्पक्ष, स्वच्छ, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिये सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल आपस में मिलकर टीम के रूप में काम करें. कहा कि मतदान की गोपनीयता अक्षुण्ण रखने के लिए आवश्यक है कि जहां इवीएम होगा वहां पुलिस या कोई भी मतदान पदाधिकारी नहीं जायेगा. मतदान के समय फोटो लेने की मतदाता को अनुमति नहीं होगी. मतदान की गोपनीयता भंग करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रेक्षागृह में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारी की बैठक हुई. डीएम ने कहा कि इवीएम प्राप्त होने के उपरांत किसी रेस्टोरेंट, ढाबा, होटल आदि पर नहीं रुकना है. सीधे अपने गंतव्य स्थल पर ही पहुंचना है. कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए सभी सेक्टर पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि अपने साथ कम से कम एक प्लास्टिक शीट रखें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विस्तृत रूप से सभी सेक्टर पदाधिकारी को सभी प्रपत्र भरने की जानकारी दी. कहा कि मतदान के दिन सभी मतदान केंद्राें पर मॉक पाल के संबंध में निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश का अनुपालन करना है. वास्तविक मतदान प्रारंभ होने के एक घंटा पहले मॉक पोल का पूर्व अभ्यास करना है एवं ततसंबंधी प्रमाण पत्र देना है. कहा कि मतदान के दिन प्रत्येक दो-दो घंटा पर मतदान का प्रतिशत एवं मतदान के दिन की गतिविधि की जानकारी देनी है. सेक्टर पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी का यह दायित्व होगा कि अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित सूचनाओं का ससमय संकलन कर वेतार, दूरभाष एवं मोबाइल के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष,अनुमंडल नियंत्रण कक्ष को भेजना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव, डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्त्ता अनिल कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, उप निदेशक जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार एवं प्रशिक्षु आइएएस आदि मौजूद थे. पोलिंग पार्टी एवं माइक्रो आब्जर्वर का रैंडमाइजेशन से जारी हुआ नियुक्ति पत्र दरभंगा. दरभंगा एवं समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान होगा. शुक्रवार को पोलिंग पार्टी एवं माइक्रो आब्जर्वर का तृतीय नियुक्ति पत्र रैंडमाइजेशन पद्धति से जारी किया गया. जारी नियुक्ति पत्र में योगदान वाले मतदान केंद्र निर्धारित किये गये हैं. दरभंगा संसदीय क्षेत्र के प्रेक्षक जोगाराम एवं समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के प्रेक्षक की अध्यक्षता में रेंडमाइजेशन हुआ. समस्तीपुर के प्रेक्षक ऑनलाइन जुड़े थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रोशन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, एनआइसी निदेशक राजीव कुमार झा, आपदा एडीएम सलीम अख्तर, एसडीसी अमृता कुमारी सहित कई संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे. दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 1963 पोलिंग पार्टी एवं 300 माइक्रो आब्जर्वर का तृतीय नियुक्ति पत्र जारी किया गया है. समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में जिला के आने वाले हायाघाट एवं कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने के लिए 572 पोलिंग पार्टी एवं 100 माइक्रो आब्जर्वर को रैंडमाइजेशन पद्धति से तृतीय नियुक्ति पत्र जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें