Darbhanga News: इ-निबंधन के पहले दिन तकनीकी समस्या से जूझते रहे अधिकारी, कर्मी तथा क्रेता-विक्रेता

Darbhanga News:जिले में इ- भूमि निबंधन प्रणाली के तहत मंगलवार से कार्य प्रारंभ हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:58 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिले में इ- भूमि निबंधन प्रणाली के तहत मंगलवार से कार्य प्रारंभ हो गया. प्रथम दिन नयी निबंधन प्रणाली में विभिन्न तरह की त्रूटि, सर्वर डाउन होने एवं कर्मियों तथा पदाधिकारियों की समझ में कमी के कारण निबंधन में काफी समय लग रहा था. इस वजह से कई क्रेताओं को अप्वाइंटमेंट नहीं मिल सका. डाटा ऑपरेटर के अलावा, कर्मचारी एवं पदाधिकारी भी सिस्टम लेकर बैठे हुए थे. स्थिति यह रही कि पहले दस्तावेज का निबंधन दोपहर 03.40 बजे प्रारंभ हुआ. सर्वप्रथम भूमि निबंधन कराने वाले बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के फेकला निवासी रिजवान रहा. उन्होंने इसी क्षेत्र के देवचंद मालाकार से 02 कठ्ठा जमीन की खरीदगी की. प्रथम दिन के लिए 19 भूमि क्रेता को अप्वाइंटमेंट मिला था. भूमि निबंधन कराने को लेकर पूरे दिन परिसर में लोग भाग- दौड़ करते देखे गए. विभागीय जानकारी के अनुसार सिस्टम सुगम होने पर शाम छह बजे तक 14 भूमि दस्तावेजों का निबंधन हुआ. इससे विभाग को 14 लाख 81 हजार 215 रुपया का राजस्व प्राप्त हुआ. बुधवार को भूमि निबंधन के लिए 70 दस्तावेज ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं, लेकिन विभिन्न त्रुटियों की वजह से मात्र 16 क्रेता को ही अप्वाइंटमेंट मिला है. 70 भूमि क्रेताओं ने आवेदन कर रखा था.

इ-भूमि निबंधन सत्यापन के लिए पहले देना होता है आवेदन

इस प्रक्रिया के तहत जिस जमीन या अचल संपत्ति की खरीद बिक्री की जाएगी, उसके सत्यापन के लिए पहले आवेदन देना होगा. जांच के बाद निबंधन कार्यालय की ओर से स्टांप और निबंधन शुल्क की जानकारी दी जायेगी. इसके आधार पर क्रेता चालान एवं जमीन की डीड तैयार करायेंगे. दस्तावेज तैयार कराने के बाद सिटिजन पोर्टल पर जाकर इसका विवरण भरना होगा. विवरण भरने के बाद क्रेता को जमीन की खरीद बिक्री का अप्वाइंटमेंट जारी स्लाट के अनुसार मिलेगा. जिला अवर निबंधन पदाधिकारी स्वीटी सुमन ने बताया कि प्रथम दिन होने की वजह से साइबर डाउन सहित कई त्रूटियां सामने आई. इस वजह से भूमि निबंधन देर से प्रारंभ हुआ. आगामी दिनों से इन त्रुटियों को दूर कर तीव्र गति से इ भूमि निबंधन कार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version