Darbhanga News : चार दिनों से लापता वृद्ध की जलकुंभी में उपलाती मिली लाश
चार दिन से लापता 74 वर्षीय वृद्ध शमसुल हक अंसारी का शव रविवार की सुबह तालाब किनारे जलकुंभी में उपलाता हुआ मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी.
सिंहवाड़ा.भवानीपुर पंचायत के भपुरा वार्ड एक में चार दिन से लापता 74 वर्षीय वृद्ध शमसुल हक अंसारी का शव रविवार की सुबह तालाब किनारे जलकुंभी में उपलाता हुआ मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकला, हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इस कारण मुखिया प्रतिनिधि अशोक साहु, पंसस प्रतिनिधि मेराज अली, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अयूब कुरैशी, समीउलहक अंसारी, नेयाज अहमद आदि के समक्ष पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मृतक के रिश्तेदार मो. नौशाद अंसारी ने बताया कि शमसुल हक काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे. 18 सितंबर को वे घर से लापता हो गए. काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चला तो 20 सितंबर को सिंहवाड़ा थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया गया. परिजनों का आरोप है कि गुमशुदगी के आवेदन पर पुलिस ने जांच तक नहीं की. इधर रविवार की सुबह पूर्व वार्ड सदस्य के घर के बगल में तालाब किनारे जलकुंभी में सड़े गले अवस्था में वृद्ध का शव मिला. घटनास्थल पर सड़ांध के कारण मौके पर जुटी भीड़ नाक को कपड़े से ढंकी हुई थी. मौके पर मौजूद एसआइ सुरेंद्र कुमार राय ने बताया कि मृतक की पुत्री रुखसार खातून व बहू सकीना खातून ने आवेदन देकर शव पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है