लौह पुरुष की जयंती पर रन फॉर यूनिटी में बूढ़ों ने भी लगायी दौड़

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इसमें करीब 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 11:45 PM
an image

दरभंगा.

मारवाड़ी युवा मंच की जिला शाखा की ओर से रविवार को प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इसमें करीब 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. शुरुआत नगेंद्र झा स्टेडियम से हुई. यह श्यामा मंदिर, इनकम टैक्स चौक, रेडियो स्टेशन, डेनवी रोड, भंडार चौक, बेला मोड़ व बाघ मोड़ से गुजरते हुए निर्धारित मार्ग पर संपन्न हुई. इसके जरिए एकता का संदेश दिया गया. विभिन्न स्तर के प्रतिभागियों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम तीन का चयन किया गया. इसमें सामान्य पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार विकास राय को दिया गया. दूसरा शहीद आलम व तीसरा शुभम कुमार सिंह को मिला. वहीं सामान्य महिला वर्ग में शिवानी कुमारी प्रथम, बेबी कुमारी द्वितीय व अनु कुमारी तथा विभा कुमारी तृतीय रही. स्कूल बॉयज में आयुष कुमार चौधरी प्रथम, अमन गुप्ता द्वितीय व अमित कुमार यादव तृतीय घोषित हुए. स्कूल गर्ल्स में प्रथम स्थान आंचल कुमारी को, दूसरा छोटी कुमारी तथा तीसरा स्थान स्वेता कुमारी को मिला. सीनियर कैटेगरी पुरुष में सुरेन्द्र लाल व महिला में अभा देवी ने जीत हासिल की. बता दें कि इस मैराथन में 60 वर्ष से अधिक उम्र के भी कई वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया. फेस पेंटिंग व सेल्फी प्वाइंट काउंटर भी लगाया गया था. अध्यक्षता मंच के शाखा अध्यक्ष सौरभ सुरेका ने किया. कहा कि मंच समाज और देश के उत्थान के लिए अपनी सेवा प्रदान करता रआ है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बेनीपुर के विधायक प्रो. विनय चौधरी, एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आरएस रावत ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. इसमें मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंघी, अशोक पोद्दार, आरएसएस के विभाग प्रचारक रवि शंकर भी उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version