Darbhanga News: बिरौल. कहुआ गांव में भूमि विवाद को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच हुए झगड़े में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. गत 24 अक्तूबर को कहुआ जगदीशपुर गांव में स्व. दामोदर महतो के पुत्र गणेश महतो व सीताराम महतो के बीच भूसकार हटाने को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान सीताराम महतो ने अपने भाई कृष्ण कुमार महतो, नंदकिशोर महतो समेत अन्य परिजन के साथ मिलकर गणेश महतो व उसकी पत्नी सीता देवी पर हमला कर दिया. इससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए. परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत में गणेश महतो को पीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि परिजन उसे दरभंगा के ही एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले गए. वहां इलाज के दौरान गत 26 अक्तूबर को गणेश महतो की मौत हो गयी. वहीं उनकी पत्नी सीता देवी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. मृतक गणेश महतो के बेटे के आवेदन पर लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामले की जांच के दौरान लहेरियासराय पुलिस ने आरोपित नंदकिशोर महतो को गिरफ्तार कर बिरौल पुलिस को सौंप दिया. बिरौल थानाध्यक्ष अमृतलाल बर्मन ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है