बिना सूचना अनुपस्थित दो दर्जन से अधिक शिक्षकों का कटा एक दिन का वेतन

स्कूलों में निरीक्षण के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:37 PM

दरभंगा. स्कूलों में निरीक्षण के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में विभिन्न प्रखंडों से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिवेदन पर 27 मई को अनुपस्थित रहने वाले दो दर्जन से अधिक शिक्षकों के एक दिन का वेतन काट लिया गया है. विभिन्न प्रखंडों के 26 शिक्षकों के वेतन कटौती का आदेश स्थापना डीपीओ संदीप रंजन ने जारी किया है. कार्रवाई के जद में कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं गौड़ाबौराम प्रखंड से सर्वाधिक शिक्षक हैं. कार्रवाई आठ प्रखंडों के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों पर की गई है. इन शिक्षकों का कटा वेतन: कुशेश्वरस्थान पूर्वी के शंकर कुमार ठाकुर, सपना कुमारी, चमन कुमार, अंजली कुमारी, राजेश यादव, अमिता कुमारी, संजीव कुमार पोद्दार एवं गौड़ाबौराम प्रखंड के रामभरोस प्रसाद, अब्दुल हन्नान, कुमारी पवन, मीना कुमारी, शिवांगी, कुशेश्वर प्रसाद साहू, उपमा एवं अंजुम आरा बेगम के बिना सूचना अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन कटौती का आदेश दिया गया है. अलीनगर प्रखंड से निशांत कुमार झा, सीमा कुमारी, चमन कुमार, बेनीपुर प्रखंड से सुधा भारती, इकराम अहमद, हायाघाट प्रखंड से सीमा कुमारी, मो. सरफराज आलम, कुशेश्वरस्थान से मो. असलम, सिंहवाड़ा से अमन कुमार तथा केवटी से विजय रूपम एवं रीता कुमारी पर कार्रवाई की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version