पिछले संसदीय चुनाव से एक लाख 23 हजार 398 अधिक मतदाता करेंगे अपने मत का उपयोग

दरभंगा संसदीय क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को 1785 केंद्र पर मतदान होगा. इस चुनाव में पिछले चुनावी वर्ष 2019 की तुलना में एक लाख 23 हजार 398 अधिक मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:28 PM

राजकुमार रंजन, दरभंगा दरभंगा संसदीय क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को 1785 केंद्र पर मतदान होगा. इस चुनाव में पिछले चुनावी वर्ष 2019 की तुलना में एक लाख 23 हजार 398 अधिक मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे. जिला निर्वाचन शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर हर स्तर पर जूटा है. चुनाव में आठ उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मतदाताओं की संख्या 17 लाख 74 656 है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय सहित आधे दर्जन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. एनडीए उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर एवं महागठबंधन उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी के बीच सीधा मुकाबला था. गोपाल जी ठाकुर ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को 02 लाख 67 हजार 979 मतों से पराजित किया था. पिछले लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 में मतदाताओं की संख्या 16 लाख 51 हजार 258 थी. चुनाव में 58.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया था. यानी कि कुल मतदाताओं में से नौ लाख 61 हजार 692 मतदाताओं ने मतदान किया था. इसमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 53.62 एवं महिला मतदाताओं का प्रतिशत 63.44 था. कुल छह विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 60.90 प्रतिशत मतदान गौडा़बौराम विधानसभा क्षेत्र में हुआ था. जबकि सबसे कम 54.97 मतदान का प्रतिशत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में रहा था. बेनीपुर के सर्वाधिक वोटरों ने नोटा का बटन दबाया. सबसे कम 2183 नोटा का प्रयोग दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में हुआ था. बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में 3896, अलीनगर में 3514, ग्रामीण में 3520, गौडा़बौराम विधानसभा क्षेत्र में 3436, बहादुरपुर में 3895, दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में 2183 लोगों ने नोटा का बटन दबाया गया था. 24 पदाधिकारी व कर्मचारियों ने पोस्टल बैलट से नोटा का प्रयोग किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version