Darbhanga News: भूमि विवाद में पीट-पीटकर धनौली में एक की हत्या, दर्जनभर नामजद

Darbhanga News:थाना क्षेत्र के धनौली में भूमि विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 10:30 PM
an image

Darbhanga News: बहेड़ी. थाना क्षेत्र के धनौली में भूमि विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इसे लेकर धनौली निवासी झमेली यादव के पुत्र गंगा प्रसाद यादव ने भूमि विवाद में लाठी-डंडा व धारदार हथियार से मारपीट करने से एक व्यक्ति की मौत व कई के घायल होने का आरोप लगाते हुए 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि गत 26 जनवरी को घर के बगल स्थित अपनी जमीन पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ काम कर रहे थे. इसी दौरान गांव के ही विजय यादव, लालू यादव, उदय यादव सहित कई अन्य व बनौल गांव के दो व्यक्ति गाली-गलौज करते हुए लाठी, लोहे के रॉड व धारदार हथियार के साथ वहां पहुंचे. परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसमें सभी बुरी तरह घायल हो गये. बचाने के क्रम में योगेंद्र यादव को भी इनलोगों ने बुरी तरह जख्मी कर दिया. शोर सुनकर ग्रामीणों के जमा होने पर सभी आरोपित भाग निकले. ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया गया, जहां योगेन्द्र यादव की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने उसी दिन रात करीब नौ बजे पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं पीएमसीएच में इलाज के दौरान 27 जनवरी की देर रात उनकी मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर वे स्वयं कांड के अनुसंधानक बने हैं. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल से जांच के लिए साक्ष्य अपने साथ ले गयी है. समझाने-बुझाने के बाद परिजनों ने शव का दाह-संस्कार कर दिया है. मुखाग्नि मृतक के ज्येष्ठ पुत्र संजय कुमार यादव ने दी. पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर स्थानीय लोग हत्यारे के आवास के प्रांगण में गांजा के करीब आधा दर्जन पेड़ देखकर दंग रह गये. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने पेड़ देख तस्करी की आशंका जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version