दो दिनों से दिल्ली रूट पर दो की जगह एक विमान भर रहा उड़ान
पिछले दो दिनों से दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली रूट पर शेड्यूल के मुताबिक उड़ान सेवा का संचालन नहीं हो रहा है.
दरभंगा. पिछले दो दिनों से दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली रूट पर शेड्यूल के मुताबिक उड़ान सेवा का संचालन नहीं हो रहा है. एयरलाइंस अपनी मर्जी से फ्लाइट का संचालन कर रहा है. इस कारण यात्री टिकट कटाने के बाद भी सेवा से वंचित रह जा रहे हैं. बताया गया है कि गुरुवार की दोपहर दिल्ली जाने वाला विमान शुक्रवार को नहीं उड़ा. फ्लाइट संख्या एसजी 8496 को रद्द कर दिया गया. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा. इस रूट पर आज भी एक ही विमान का आवागमन हुआ. इसी रूट पर संचालित फ्लाइट संख्या एसजी 8477 नियत समय से तीन घंटे बाद 03.52 बजे यात्रियों को लेकर यहां से रवाना हुआ. सामान्य दिनों में यह विमान दोपहर 01.30 बजे टेक ऑफ करता है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने दिल्ली के लिये दो जोड़ी विमान के संचालन को लेकर शेड्यूल जारी किया हुआ है, लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा. इसे लेकर यात्रियों में क्षोभ है. शेड्यूल में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद की हवाई सेवा है. दिल्ली के लिये दो जोड़ी जहाज की सेवा शामिल है.
आठ विमानों में 1164 यात्रियों ने किया सफर:
दरभंगा एयरपोर्ट से शुक्रवार को आठ विमानों में कुल 1164 यात्रियों ने सफर किया. गुरुवार को आठ जहाजों में 1136 पैसेजरों ने आवागमन किया था. दिल्ली रूट पर विमानों की लेटलतीफी लगातार जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है