दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) का नामांकन कार्यक्रम घोषित कर दिया है. नामांकन के लिये 500 रुपये शुल्क के साथ 20 अप्रैल से 29 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. विलंब शुल्क 200 रुपये के साथ छात्र 30- 31 मई को आवेदन कर सकेंगे. एक जून को औपबंधिक चयन सूची प्रकाशित की जाएगी. फॉर्म में गलती से भरे गये मेजर सब्जेक्ट, कॉलेज आदि के नाम में सुधार के लिए दो-तीन जून को आवेदन स्वीकार किया जाएगा. पहली चयन सूची सात जून को जारी होगी. इसके आधार पर नामांकन 11 से 20 जून तक होगा. नामांकन से संबंधित अद्यतन आंकड़ों की प्रवृष्टि सभी कॉलेज डैश बोर्ड पर 21 से 24 जून तक करेंगे. दूसरी चयन सूची 27 जून को प्रकाशित की जाएगी. इसके आधार पर एक से पांच जुलाई तक चयनित छात्र- छात्राएं नामांकन लेंगे. इन नामांकित विद्यार्थियों के आंकड़ों की प्रवृष्टि डैश बोर्ड पर कॉलेजों में आठ जुलाई तक कर दी जायेगी. नौ जुलाई से वर्गारंभ होगा. यह जानकारी शुक्रवार को विश्वविद्यालय मीडिया सेल के समन्वयक प्रो. हरे कृष्ण सिंह ने दी. बताया कि नामांकन के लिये अधिकतम दो जिले एवं पांच कॉलेज का विकल्प छात्र दे सकेंगे.
मिथिला विश्वविद्यालय के डिग्री प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन 20 से
चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) का नामांकन कार्यक्रम घोषित कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement