मिथिला विश्वविद्यालय के डिग्री प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन 20 से

चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) का नामांकन कार्यक्रम घोषित कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 11:52 PM

दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) का नामांकन कार्यक्रम घोषित कर दिया है. नामांकन के लिये 500 रुपये शुल्क के साथ 20 अप्रैल से 29 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. विलंब शुल्क 200 रुपये के साथ छात्र 30- 31 मई को आवेदन कर सकेंगे. एक जून को औपबंधिक चयन सूची प्रकाशित की जाएगी. फॉर्म में गलती से भरे गये मेजर सब्जेक्ट, कॉलेज आदि के नाम में सुधार के लिए दो-तीन जून को आवेदन स्वीकार किया जाएगा. पहली चयन सूची सात जून को जारी होगी. इसके आधार पर नामांकन 11 से 20 जून तक होगा. नामांकन से संबंधित अद्यतन आंकड़ों की प्रवृष्टि सभी कॉलेज डैश बोर्ड पर 21 से 24 जून तक करेंगे. दूसरी चयन सूची 27 जून को प्रकाशित की जाएगी. इसके आधार पर एक से पांच जुलाई तक चयनित छात्र- छात्राएं नामांकन लेंगे. इन नामांकित विद्यार्थियों के आंकड़ों की प्रवृष्टि डैश बोर्ड पर कॉलेजों में आठ जुलाई तक कर दी जायेगी. नौ जुलाई से वर्गारंभ होगा. यह जानकारी शुक्रवार को विश्वविद्यालय मीडिया सेल के समन्वयक प्रो. हरे कृष्ण सिंह ने दी. बताया कि नामांकन के लिये अधिकतम दो जिले एवं पांच कॉलेज का विकल्प छात्र दे सकेंगे.

नामांकन के साथ वर्ग संचालन को लेकर कार्यक्रम तैयार :

प्रो. सिंह ने बताया कि 43 अंगीभूत एवं 35 संबंद्ध कॉलेजों में स्नातक के 37 विषयों में उपलब्ध तीन लाख पांच हजार 449 सीट पर नामांकन एवं वर्ग संचालन को लेकर कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है. नामांकन की अधिसूचना 16 अप्रैल को प्रकाशित कर दी जाएगी. कहा कि कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी छात्र हित के मामले में अत्यंत सजग एवं सवेदनशील हैं. सत्र नियमित रहे इसे लेकर समय पर नामांकन, परीक्षा का आयोजन एवं समय पर परीक्षाफल प्रकाशन को लेकर कुलपति ने सख्त हिदायत दे रखी है. साथ ही छात्रों को समय से उनका आवश्यक अंक पत्र एवं प्रमाणपत्र दिये जाने की व्यवस्था की गयी है.

चारों जिले में नोडल पदाधिकारी बहाल :

प्रो. सिंह ने बताया कि छात्रों की सुविधा एवं नामांकन की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विवि क्षेत्र के चारों जिले में अलग- अलग नोडल पदाधिकारी नियुक्त कर दिए गये हैं. कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बिहार का पहला विश्वविद्यालय है, जिसने कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के निर्देशन में स्नातक 2024-28 में नामांकन का विस्तृत कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया है. मौके पर विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा, डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव, प्रधानाचार्य डॉ शंभू यादव, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ विकास कुमार आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version