Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि मेंं पीएचडी एडमिशन टेस्ट के लिए 28 जनवरी से 11 फरवरी तक आवेदन लिया जायेगा. विलंब शुल्क के साथ छात्र 12 से 15 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे. प्राप्त आवेदनों में संशोधन से संबंधित आपत्ति ऑनलाइन 16-18 फरवरी को स्वीकार की जायेगी. छात्र एडमिट कार्ड 24 फरवरी से डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा एक मार्च को होगी. 21 जनवरी को हुई पीएटी कोर कमेटी की बैठक में परीक्षा आयोजन को लेकर तैयार किया गया शिड्यूल अनुशंसित कर दिया गया है. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा ने पूछने पर दी है. उन्होंने बताया कि बैठक में सहमति बनी कि जिन शर्त एवं अर्हता के तहत विवि ने पिछला पीएटी का आयोजन किया था, उसी के अनुरूप इस बार भी किया जायेगा. किसी बिंदु पर सुधार की जरूरत होगी, तो कुलपति की अनुमति से सुधार किया जा सकेगा.
सामान्य छात्रों को लगेगा तीन हजार रुपय
ेआवेदन के लिए सामान्य छात्रों को तीन हजार रुपया लगेगा. बीसी, इबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला एवं इडब्ल्यूएस कोटि को दो हजार रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा. विलंब शुल्क को लेकर अतिरिक्त 500 रुपया जमा करना होगा. आवेदन के लिए सामान्य कोटि के छात्रों को पीजी में न्यूनतम 55 प्रतिशत एवं आरक्षित कोटि को 50 प्रतिशत अंक की अर्हता तय की गयी है. पीजी के सत्र 2021-23 तक उत्तीर्णता प्राप्त छात्र- छात्रा आवेदक बन सकेंगे.
इनको मिलेगी टेस्ट से छूट
विवि एवं अंगीभूत कालेजों में नियमित रूप से दो वर्षों से कार्यरत तथा सेवा संपुष्ट शिक्षकों व पांच वर्षों से कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मियों को पीएटी से छूट दी गयी है. नेट, जेआरएफ, बीइटी एवं डीबीटी, आइसीएमआर, आइसीएआर, डीएसटी, सीएसएसआइआर, आइसीएचआर आदि से फैलोशिप अथवा स्काॅलरशिप के लिए चयनितों को भी पीएचडी एडमिशन टेस्ट से छूट मिलेगी.
23 विषयों के लिए 610 रिक्तियां
बताया जाता है कि 23 विषयों के लिए 610 रिक्तियां जारी की जायेगी. एआइएच एवं नाटक विषय में रिक्ति नहीं बतायी गयी है. रिक्ति वाले विषयों में ही आवेदन लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार विभागीय शोध परिषद की अनुशंसा के आलोक में वनस्पति विज्ञान में 16, रसायन विज्ञान में 61, वाणिज्य में 12, प्रबंधन में 04, अर्थशास्त्र में 28, शिक्षा में 40, अंग्रेजी में 70, भूगोल में 18, हिंदी 50, इतिहास में 14, मैथिली 25, गणित में 22, दर्शनशास्त्र में 37, भौतिकी में 15, राजनीति विज्ञान में 28, मनोविज्ञान में 46, संस्कृत में 18, समाजशास्त्र में 15, उर्दू में 24, जंतुविज्ञान में 38, गृहविज्ञान में 09 तथा संगीत में 19 रिक्तियां भेजी गयी है.
दो पत्रों की परीक्षा में देना होगा 50-50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न का जवाब
पीएटी में दो पत्रों की परीक्षा दो पाली में होगी. दोनों पत्रों की परीक्षा ओएमआर शीट पर मल्टीप्ल च्वाइस क्वेश्चन आधारित होगी. दोनों पत्रों में छात्रों को 50-50 प्रश्नों का जवाब देना होगा. प्रत्येक प्रश्न दो- दो अंक का होगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. प्रथम पत्र का प्रश्न क्वालिटेटिव टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड से तथा दूसरे पत्र का प्रश्न पीजी के संबंधित विषय से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है