10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: जिले में 301 प्रस्वीकृत विद्यालय, ज्ञानदीप पोर्टल पर मात्र 94 ने डाली बच्चों की सूची

Darbhanga News:शिक्षा विभाग ने 24 घंटे के अंदर शिक्षण सत्र 2024 -25 में प्रथम वर्ग में नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची ज्ञानदीप पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया है.

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के 301 प्रस्वीकृत निजी विद्यालय को शिक्षा विभाग ने 24 घंटे के अंदर शिक्षण सत्र 2024 -25 में प्रथम वर्ग में नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची ज्ञानदीप पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं किये जाने पर कार्रवाई के लिए विभाग के प्रदेश मुख्यालय को अनुशंसित किया जायेगा. एसएसए डीपीओ डॉ जमाल मुस्तफा ने यह जानकारी दी है. बताया कि जिले में कुल 395 प्रस्वीकृत निजी विद्यालय संचालित है. इनमें से मात्र 94 स्कूलों ने प्रथम वर्ग में नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची ज्ञानदीप पोर्टल पर अपलोड की है.

सूची अपलोड नहीं करना गंभीर मामला

विभाग का कहना है कि पोर्टल पर नामांकित बच्चों की सूची अपलोड नहीं करना अत्यंत ही गंभीर मामला है. साथ ही आरटीइ एक्ट 2009 के तहत 25 प्रतिशत अलाभकारी व कमजोर वर्ग से आने वाले बच्चों के नामांकन प्रावधानों का घोर उल्लंघन है.

25 प्रतिशत सीट आरटीइ के तहत आरक्षित

प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालय के प्रथम वर्ग में नामांकित कुल सीटों में से 25 प्रतिशत आरटीइ के तहत अलाभकारी एवं कमजोर वर्ग से आने वाले बच्चों के लिये होता है. इन बच्चों के शिक्षण मद में आने वाली खर्च का वहन राज्य सरकार करती है.

चार साल से पैसा नहीं दे रही सरकार

उधर, प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों के अधिकांश प्रबंधकों का कहना है कि करीब 04 साल से इस मद की राशि राज्य सरकार द्वारा नहीं की जा रही है. इस वजह से शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में आरटीइ के तहत आरक्षित बच्चों का नामांकन अधिकांश विद्यालयों में नहीं लिया गया. जब नामांकन की नहीं हुआ, तब स्कूल किस सूची को पोर्टल पर अपलोड करे? कुछ स्कूलों ने विभागीय दबाव में थोड़ा- बहुत नामांकन लिया है. 25 प्रतिशत नामांकन नहीं ले पाने की स्थिति के कारण इन स्कूलों के सामने भी धर्मसंकट की स्थिति है. समझा जा रहा है कि इन्हीं सब कारणों से इन स्कूलों द्वारा पोर्टल पर सूची अपलाेड नहीं की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें