Darbhanga News: डीएमसीएच के न्यू सर्जरी बिल्डिंग में नहीं हो पा रहा ओपीडी, आपातकालीन व अन्य विभागों का स्थानांतरण
Darbhanga News:जनवरी माह बीतने की ओर बढ़ चला है, लेकिन डीएमसीएच के न्यू सर्जरी बिल्डिंग में ओपीडी, आपातकालीन व अन्य विभागों का स्थानांतरण नहीं हुआ है.
Darbhanga News: दरभंगा. जनवरी माह बीतने की ओर बढ़ चला है, लेकिन डीएमसीएच के न्यू सर्जरी बिल्डिंग में ओपीडी, आपातकालीन व अन्य विभागों का स्थानांतरण नहीं हुआ है. पिछले दिनों अस्पताल प्रशासन ने दावा था कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में नये भवन में इन विभागों को ले जाया जायेगा. इससे पहले भी कई बार नये बिल्डिंग में इन विभागों को ले जाये जाने का समय निर्धारित किया जा चुका है. अधिकारियों ने समय-समय पर निरीक्षण भी किया. बता दें कि 27 नवंबर 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीएमसीएच परिसर स्थित सात मंजिला सर्जरी बिल्डिंग का उद्घाटन किया था.
आधा दर्जन से अधिक विभागों को किया जाना है शिफ्ट
न्यू सर्जरी बिल्डिंग में आधे दर्जन से अधिक विभागों को शिफ्ट किया जाना है. लेकिन, उद्घाटन के एक साल बाद भी सात मंजिल का यह भवन अधूरा-अनुपयोगी है. ऊपर से राजनीतिक एवं प्रशासनिक दबाव बढ़ने पर ओपीडी, आपातकालीन व अन्य विभागों के स्थानांतरण का समय घोषित कर दिया जाता है. फिर जब स्थानांतरण को लेकर चिकित्सक एवं कर्मी व्यवस्था देखने वहां जाते हैं, तो स्थिति को चिकित्सकीय दृष्टि से सही नहीं पाते. और इस तरह से शिफ्टिंग की तैयारी धरी रह जाती है. बताया जा रहा है कि अब भी कुछ काम बाकी है. जल्द ही बीएमएसआइसीएल अस्पताल प्रशासन को भवन हैंडओवर कर देगा. विदित हो कि पिछले साल फरवरी माह में सर्जरी व ऑर्थो विभाग को इस भवन में शिफ्ट किया गया था. वहीं अन्य डिपार्टमेंटों को वहां स्थानांतरित करने में काफी विलंब हो रहा है.
2019 में भवन का काम किया गया था प्रारंभ
सर्जरी बिल्डिंग निर्माण की टेंडर प्रक्रिया 2017 में पूरी की गयी थी. दो साल बाद दिसंबर 2019 में काम शुरू हुआ. कार्य को 30 माह बाद जून 2022 में पूरा कर लेना था. निर्धारित समय से ढाई साल से अधिक बीत गया पर कार्य अभी भी पूरा नहीं हो सका है.
मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण हो रही समस्या
दिनानुदिन डीएमसीएच में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. खासकर मेन ओपीडी में रोजाना 2000 से अधिक मरीज व उनके परिजन पहुंचते हैं. आपातकालीन विभाग में करीब 150 से अधिक मरीज जाते हैं. संख्या के अनुपात में ओपीडी व आपातकालीन विभाग में जगह कम पड़ रहा है. इन विभागों को न्यू सर्जरी बिल्डिंग में शिफ्ट होना है. इसके अलावा रेडियोलॉजी, रक्त अधिकोष विभाग को भी शिफ्ट किया जाना है. अधीक्षक डॉ शीला कुमारी ने बताया किजल्द ही ओपीडी व आपातकालीन विभाग को शिफ्ट कर दिया जायेगा. इसे लेकर विभागीय कोशिश की जा रही है.
सर्जरी बिल्डिंग के विभिन्न तलों पर होंगे ये विभाग
फ्लोर विभागनिम्न तल- ओपीडी पंजीकरण, सहायता पूछताछ केन्द्र, दीदी की रसोई, बीएमएसआईसीएल कार्यालय, वाहन पार्किंग.
भू- तल- आपातकालीन वार्ड, बर्न वार्ड, शल्य कक्ष, ओपीडी, रेडियोलॉजी विभागप्रथम तल- ऑर्थोपेडिक विभाग, ओपीडी, सेंट्रल फार्मेसी, ऑर्थोपेडिकल जिमद्वितीय तल- सामान्य वार्डतृतीय तल- सामान्य वार्ड, ब्लड बैंक
चतुर्थ तल- शल्य कक्ष, आईसीयूडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है