कल से अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालयों पर शुरू होगा आधार सेवा केंद्रों का संचालन

नुमंडल व प्रखंड मुख्यालयों में सोमवार से आधार सेवा केंद्रों का संचालन शुरू हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 11:45 PM

बिरौल. अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालयों में सोमवार से आधार सेवा केंद्रों का संचालन शुरू हो जायेगा. इस संबंध में एसडीओ उमेश कुमार भारती के निर्देश पर सभी आवश्यक उपस्कर व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. यह कदम पिदले दिनों अवैध तरीके से संचालित आधार केंद्रों पर हुई छापेमारी के बाद उठाया गया है. बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान अवैध वसूली के कई साक्ष्य मिले थे. एसडीओ उमेश कुमार भारती को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के कुछ आधार केंद्र अवैध तरीके से लोगों से पैसे वसूल कर आधार कार्ड बना रहे हैं. इसपर कार्रवाई करते हुए एसडीओ ने इन केंद्रों को बंद करा दिया. लोगों की आधार कार्ड संबंधी समस्या को देखते हुए एसडीओ ने आधिकारिक तरीके से आधार सेवा केंद्रों का संचालन सुनिश्चित किया है. आधार सेवा केंद्रों के लिए सभी आवश्यक उपकरण और कर्मियों की व्यवस्था की जा चुकी है. शिक्षा विभाग व अन्य प्रखंड अधिकारियों के साथ समन्वय कर यह सुनिश्चित किया गया है कि सेवा केंद्र सुचारू रूप से काम करे और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इन आधार सेवा केंद्रों का संचालन पूरी पारदर्शिता और वैधता के साथ किया जायेगा, ताकि लोगों को सही सेवा मिल सके. इस कदम से क्षेत्र के लोगों को आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने में आसानी होगी और अवैध वसूली जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version