Darbhanga News: दो महीने बाद सकरी-हरनगर रेलखंड पर फिर से बहाल हुआ ट्रेन परिचालन
Darbhanga News:सकरी-हरनगर रेलखंड पर सोमवार की शाम से पुन: ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो गया. इससे लोगों में हर्ष है.
Darbhanga News: बेनीपुर. सकरी-हरनगर रेलखंड पर सोमवार की शाम से पुन: ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो गया. इससे लोगों में हर्ष है. इस रेल खंड के बैगनी में हॉल्ट निर्माण की मांग को लेकर हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति के एक दिन के रेल रोको आन्दोलन की चेतावनी पर रेल प्रशासन ने दो माह तक ट्रेनों का परिचालन बंद रखा. गत 12 जनवरी को प्रभात खबर में हॉल्ट निर्माण की मांग को ले हो रहा आंदोलन, रेलवे के लिए बना फांस शीर्षक से खबर छपने पर रेल प्रशासन की नींद खुली. आनन-फानन में 20 जनवरी की शाम से इस खंड पर पुन: ट्रेनों का परिचालन चालू कर दिया है.
सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को मिली राहत
कुशेश्वरस्थान. सकरी-हरनगर रेलखंड पर दो महीने बाद सोमवार से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. इससे क्षेत्र के लोगों में हर्ष है. इस रेलखंड पर बैगनी में हॉल्ट निर्माण की मांग को लेकर 22 नवंबर 2024 से ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था. इसे लेकर बिरौल व बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस खंड पर ट्रेन परिचालन से दरभंगा, पटना सहित दूर-दराज प्रदेश जाने में कम खर्च पर यात्रा करने में सहूलियत होती है. क्षेत्र के अधिकांश लोगों का दिल्ली, मुंबई, कलकता सहित कई शहरों में मजदूरी करने के लिए आना-जाना लगा रहता है. ट्रेन परिचालन बंद होने से दो माह में लोगों को परेशानी से दो-चार होना पड़ा. प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह, उप प्रमुख संतोष कुमार यादव, हिरणी के मधुकांत झा मिंटू, हरिनगर के दयाल झा, मनोज झा, आसो के लालबाबू शर्मा, बड़गांव के सुजीत कुमार राय सहित कई लोगों ने रेल परिचालन शुरू होने पर प्रसन्नता जाहिर की है. बताया है कि इस खंड पर रेल परिचालन बंद होने का सबसे अधिक असर कुशेश्वरस्थान व कुशेश्वरस्थान पूर्वी के लोगों पर पड़ा है. दोनों प्रखंड से काफी संख्या में लोग मजदूरी करने दूसरे प्रदेशों में जाते हैं. उनलोगों को गत दो माह से आर्थिक व शारीरिक परेशानी झेलनी पड़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है