27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: बीत गया दशहरा, स्ट्रीट लाइन की मरम्मत के आदेश पर नहीं हुआ अमल

Darbhanga News:दुर्गा पूजा के मद्देनजर खराब स्ट्रीट व हाइमास्ट लाइटों व सड़क पर बने गड्ढों तथा पुलिया की मरम्मति का आदेश नगर आयुक्त ने दिया था, लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया.

Darbhanga News: दरभंगा. दुर्गा पूजा संपन्न हो गयी है. दीपावली और छठ पर्व का कुछ ही दिन शेष रह गया है. दुर्गा पूजा के मद्देनजर खराब स्ट्रीट व हाइमास्ट लाइटों व सड़क पर बने गड्ढों तथा पुलिया की मरम्मति का आदेश नगर आयुक्त ने दिया था, लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया. दुर्गा पूजा में पूजा समितियों की ओर से पंडाल व इसके इर्द-गिर्द लाइटों के पर्याप्त प्रबंध किए जाने से उन स्थलों को छोड़ अन्य इलाकों में पसरे घुप अंधेरे से लोगों को खासी समस्या हुई. खासतौर पर गली-मोहल्लों में लाइट खराब रहने से देर रात मेला से लौटे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. सनद रहे कि इइएसएल व नगर निगम के स्तर से स्ट्रीट लाइट लगायी गयी हैं. बता दें कि बैठकों में खराब लाइटों की मरम्मत पर इइएसएल द्वारा बरती जा रही सुस्ती पर हंगामा होता रहा है. कंपनी का एकरारनामा समाप्त होने में अब कुछ माह ही शेष रह गये हैं. इइएसएल की लापरवाही से निजात के लिए निगम के स्तर से लाइट लगाने व रखरखाव का निर्णय लिया गया था. लाइट लगाए भी गये, लेकिन रखरखाव की स्थिति इइएसएल से भी खराब दिख रही है. इसपर कई पार्षदों ने सवाल भी उठाये हैं. इस बावत उपनगर आयुक्त जय कुमार से संपर्क करने पर उनका मोबाइल बंद मिला.

वार्ड पार्षदों ने कहा

वार्ड छह के पार्षद सह स्थायी समिति सदस्य शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि उनके वार्ड में इइएसएल व निगम की करीब 80 फीसदी लाइट ही ठीक हो सकी. वहीं वार्ड 41 के पार्षद शंकर प्रसाद जायसवाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा लगायी गयी लाइटों के रखरखाव की स्थिति दयनीय है. इइएसएल व निगम द्वारा लगी लाइटों में महज पांच से छह खराब लाइट ही ठीक की गयी. पूजा के उपरांत पुरानी अधिकांश लाइट ठीक कर दी गयी. वार्ड 38 की पार्षद नुसरत परवीन का कहना है कि शिकायत के बाद महज कुल मिलाकर 50 फीसदी बल्बों को ही ठीक किया गया. वार्ड 13 के पार्षद राजीव कुमार का कहना है कि लाइटों के रखरखाव की स्थिति खराब है. कंपनी व निगम के खराब बल्बों में 60 फीसदी की ही मरम्मत की गयी. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर गड्ढों, नालों के टूटे ढक्कन, पुलिया मरम्मति के लिए बोर्ड की बैठक में तीन लाख रुपये का प्रावधान कर स्वीकृति दी गई, लेकिन कुछ ही वार्डों में कार्य किया गया. अधिकांश वार्डों को इसका लाभ नहीं मिला. वार्ड 37 के पार्षद रियासत अली ने कहा कि इइएसएल की व्यवस्था खराब थी ही, नगर निगम की भी स्थिति बेहद खराब है.

खराब लाइटों की स्थिति

इइएसएल द्वारा 14057 लाइट तथा 32 हाइमास्ट लाइट लगाये गये हैं. हाल ही में नगर निगम द्वारा दो हजार लाइट लगाये गये हैं. इइएसएल के 250 से 300 व नगर निगम की लाइटों में 50 फीसदी के करीब खराब हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें