दरभंगा. समाहरणालय में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में हमारा शौचालय : हमारा सम्मान कार्यक्रम का जिला स्तर पर शुभारंभ किया गया. डीडीसी, डीआरडीए निदेशक, जिला समन्वयक ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. डीडीसी ने कहा कि विश्व शौचालय दिवस पर 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक ‘‘हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’ अभियान चलाया जाएगा. कहा कि सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड समन्वयक सरकार योजना के प्रचार-प्रसार करें. साथ ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के छूटे हुए कार्य को 10 दिनों के अन्दर पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. कहा कि हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अन्तर्गत शौचालय की उपलब्धता, उपयोग, सफाई, मरम्मत, रख-रखाव, सुदृढ़ीकरण इत्यादि हेतु जिला, प्रखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कई गतिविधियों का संचालन किया जाएगा. कई प्रतियोगिता होगी. इसमें जीविका द्वारा रैली, संध्या चौपाल, श्रमदान, हाथ धुलाई कार्यक्रम, स्कूल-कॉलेज एवं आंगनवाड़ी केन्द्र में चित्रकला, रंगोली, निबंधन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिला स्तर पर 3-5 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय, 3-5 सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर तथा 3 सर्वश्रेष्ठ रील का चयन करते हुए पुरस्कृत किया जाएगा. बैठक में डीपीओ (आइसीडीएस), डीपीएम (जीविका), डीडीएम (नाबार्ड) आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है