दरभंगा. जिले के सभी कोटि सरकारी विद्यालयों में नामांकित बच्चों की संख्या कम होने के बावजूद अधिक उपस्थिति दिखाकर मध्याह्न भोजन, साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, नैपकिन, स्कूल बैग आदि लाभकारी योजनाओं की राशि बंदर-बांट किए जाने की शिकायत राज्य मुख्यालय को मिलती आ रही है. इस पर अंकुश लगाने के लिए इ-शिक्षा कोष पोर्टल विभाग ने विकसित किया है. इस पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों के चाइल्ड प्रोफाइल तैयार करना अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि बच्चों का किसी अन्य स्कूलों में नामांकन होने पर उसकी जानकारी पोर्टल पर सामने आ जाए. इधर, शिक्षा विभाग के राज्य मुख्यालय ने शिक्षा सत्र 2024-25 में नामांकित कुल बच्चों में इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड छह लाख 42 हजार 241 बच्चों के चाइल्ड प्रोफाइल में से 16 हजार 257 ऐसे बच्चों को चिन्हित किया है, जो दो विद्यालयों में नामांकित हैं. राज्य मुख्यालय ने जिला शिक्षा विभाग को संबंधित बीइओ, विद्यालय प्रधान व अभिभावक के माध्यम से बच्चे का किसी एक विद्यालय में ही नामांकन कराने को निर्देशित किया है. कहा है कि इन बच्चों का चाइल्ड प्रोफाइल पोर्टल पर दो जगह नाम दिखने की स्थिति में सरकारी स्कूलों में नामांकन महज योजनाओं का लाभ लेने के लिए करा रखने को माना जायेगा. नतीजतन 15 दिनों के अंदर दो जगह तैयार चाइल्ड प्रोफाइल स्वतः डिलीट हो जायेगा. इसके बाद इन बच्चों का किसी भी स्कूल में चाइल्ड प्रोफाइल तैयार नहीं किया जायेगा. निजी स्कूल, मदरसा एवं संस्कृत स्कूल ने 51.67 प्रतिशत बच्चों का तैयार किया प्रोफाइल निजी विद्यालयों, मान्यता प्राप्त मदरसा व संस्कृत विद्यालय ने अभी तक नामांकित बच्चों में से 51.67 प्रतिशत का ही चाइल्ड प्रोफाइल तैयार किया है. वहीं सरकारी विद्यालयों ने नामांकित बच्चों के 50 प्रतिशत से कुछ अधिक चाइल्ड प्रोफाइल तैयार किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि सभी कोटि के सरकारी, निजी विद्यालयों, सरकार से मान्यता प्राप्त मदरसा, संस्कृत विद्यालयों में अध्यनरत शत-प्रतिशत बच्चों का इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर चाइल्ड प्रोफाइल तैयार करने का निर्देश सभी स्कूल प्रधान, स्कूल प्रबंधक को दिया गया है, ताकि उन बच्चों को चिन्हित किया जा सके, जिनका नामांकन दो विद्यालय में है. अभी तक राज्य मुख्यालय स्तर से 16 हजार से अधिक ऐसे बच्चे चिन्हित किए गए हैं. 15 दिनों के अंदर अभिभावक अथवा स्कूल प्रधान इन बच्चों का किसी एक विद्यालय का चाइल्ड प्रोफाइल डिलीट नहीं करते हैं, तो दोनों जगह से जारी चाइल्ड प्रोफाइल रद्द हो जाएगा. इसके बाद इन बच्चों का भविष्य में कभी चाइल्ड प्रोफाइल तैयार नहीं हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है