दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों के संचालन के टाइम टेबल में सुधार नहीं हो रहा है. यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. जानकारी के अनुसार मुंबई जाने वाला विमान संख्या (एसजी116) पांच घंटे विलंब से सुबह 10.50 बजे के बजाय दोपहर 03.52 बजे दरभंगा से रवाना हुआ. वहीं दिल्ली रूट पर संचालित (एसजी 8477) तीन घंटे विलंब से दोपहर 01.30 बजे के बजाय शाम 04.25 में यहां से टेक ऑफ किया. इस कारण यात्रियों को काफी दिक्कत हुई. भीषण गर्मी में खासकर महिला, बच्चों व बुजुर्गों को काफी समस्या हुई. विमानों की लेटलतीफी को लेकर यात्रियों ने कर्मियों से कई बार सवाल किए, लेकिन सिविल इन्क्लेव पर तैनात विमानन कंपनी के कर्मियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इधर, आज दिल्ली रूट पर एक जोड़ी फ्लाइट की सेवा दी गयी. सामान्य दिनों में इस रूट पर दो जोड़ी जहाज उड़ान भरते हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है