Darbhanga News: एक ही रात में दो गांव के पांच घरों का ताला तोड़ सात लाख के जेवरात की चोरी
Darbhanga News:मोहम्मदपुर काजियाना वार्ड पांच एवं तरौनी पंचायत के पांच घरों का ताला तोड़ कर बीती रात चोरों ने 20 हजार नकद सहित लगभग सात लाख के जेवरात की चोरी कर ली.
Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर काजियाना वार्ड पांच एवं तरौनी पंचायत के पांच घरों का ताला तोड़ कर बीती रात चोरों ने 20 हजार नकद सहित लगभग सात लाख के जेवरात की चोरी कर ली. काजियाना के पीड़ित मो. फैज ने बताया कि वह दरवाजा पर सोया हुआ था. मां और एक महिला घरों में सोयी हुई थी. चोरों ने उन घरों में बाहर से कुंडी लगा दी और दूसरे बंद घरों का ताला तोड़कर अंदर में प्रवेश कर आलमारी में रखे कीमती सामानों की चोरी कर ली. घटना को लेकर पीड़ित फिरोजा खातून ने बहेड़ा थाना में मंगलवार को आवेदन दिया. दिए आवेदन में कहा है कि करीब चार लाख के सोने व चांदी की जेवरात की चोरी कर ली गयी है. इसमें टीका दो पीस, नथिया तीन पीस, नाक का छक चार पीस, कान का टाॅप्स, अंगूठी चार पीस, चूरी चार,पउंची तीन, बिचोलिया पांच, दरताना छह, बाल चोटी एवं दो जोड़ी पायल की चोरी हुई है.
तहकीकात में जुटी पुलिस
वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के तरौनी गांव में बीती रात चोरों ने एक साथ चार लोगों के घर का ताला तोड़ कर नकद सहित लाखों के जेवरात चोरी कर ली. स्थानीय लोगों के अनुसार चोरों ने विजय कुमार झा, प्रेम मंडल, शंकर झा एवं मनोज मंडल का घर का ताला तोड़कर घटना का अंजाम दिया. इसमें तीनों लोगों के घर चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा, जबकि मनोज मंडल के घर से 20 हजार नकद एवं लगभग दो लाख की जेवरात की चोरी होने की बात उनकी पत्नी अनुराधा देवी द्वारा कही जा रही है. उन्होंने कहा कि उनके पति के बड़े भाई का देहांत कोलकाता में हो गया है. इसीको लेकर शोक संत्पत अपनी गोतनी के घर रात में थी. इधर चोरों ने मौका पाकर घर का ताला तोड़कर 20 हजार नकद एवं लगभग दो लाख का जेवरात चुरा लिया. इसकी सूचना तत्काल बहेड़ा पुलिस को दी गई है. बहेड़ा पुलिस घटनास्थल पर जाकर मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौरी ने बताया कि चोरी कि घटना के आवेदन मिला है. अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है