दरभंगा. प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2024 में निर्धारित अवकाश के अलावा पांच त्योहारों पर छह अतिरिक्त अवकाश मिलेगा. अवकाश तालिका के पूर्व विभागीय अधिसूचना में इस हद तक संशोधित किया गया है. इस आशय का आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक बैद्यनाथ यादव ने जारी किया है. कहा है कि कतिपय पर्व त्यौहार को ध्यान में रखते हुए पूर्व निर्गत अवकाश तालिका में आंशिक संशोधन किया गया है. संशोधित अवकाश में अगस्त महीने में अंतिम सोमवार एवं रक्षाबंधन को लेकर 19 अगस्त को अवकाश की घोषणा की गई है. सितंबर महीने में चार दिनों का अवकाश रहेगा. तीज के कारण छह एवं सात सितंबर दो दिनों का अवकाश रहेगा. 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी एवं 25 सितंबर को जीउतिया की छुट्टी रहेगी. नवंबर महीने में 15 को गुरु नानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा को लेकर एक दिन का अवकाश रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है