डिग्री पार्ट टू की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि जारी
लनामिवि ने डिग्री पार्ट टू सत्र 2022-25 के आनर्स, सामान्य एवं सब्सिडियरी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है.
दरभंगा. लनामिवि ने डिग्री पार्ट टू सत्र 2022-25 के आनर्स, सामान्य एवं सब्सिडियरी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार आनर्स विषयों की प्रायोगिक परीक्षा 27-31 मई तक होगी. वहीं सब्सिडियरी एवं सामान्य की परीक्षा एक से आठ जून तक चलेगी. मधुबनी का आरके कालेज एवं समस्तीपुर कालेज को छोड़ अन्य सभी कालेजों की परीक्षा गृहकेंद्र पर ही होगी. मधुबनी में आरके कालेज के छात्रों की परीक्षा जेएमडीपीएल कालेज में तथा समस्तीपुर कालेज का बीआरबी कालेज केंद्र पर होगा. वहीं जिस कालेज के जिन विषयों में छात्रों की संख्या 20 से कम होगी वैसे विषयों के लिए जिला स्तर पर अलग से समेकित केंद्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है