आगे भी बरकरार रखनी होगी अनुमंडल के विकास की गति: उमेश भारती
अनुमंडल मुख्यालय भवन में शुक्रवार को समारोहपूर्वक अनुमंडल का 32वां स्थापना दिवस मनाया गया
बिरौल. अनुमंडल मुख्यालय भवन में शुक्रवार को समारोहपूर्वक अनुमंडल का 32वां स्थापना दिवस मनाया गया. एसडीओ उमेश कुमार भारती व एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. केक काटकर लोगों को शुभकामना दी गयी. इस अवसर पर अनुमंडल कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. मौके पर एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल विकास की गति पकड़ चुका है. इसे आगे भी बनाये रखना होगा. प्रशासन, जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों के सहयोग से अनुमंडल को और अधिक विकसित बनाने का संकल्प मौके पर लिया गया. उन्होंने बताया कि गौड़ाबौराम व किरतपुर प्रखंड एवं अंचल मुख्यालय का भवन निर्माण शीघ्र होगा. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. एसडीओ ने कहा कि भूमि अधिग्रहण में हुई देरी के कारण बिरौल अनुमंडल मुख्यालय भवन 31वर्ष बाद बन पाया. उन्होंने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भवन, अनुमंडल कारागार, सभागार सहित अन्य भवनों का निर्माण निकट भविष्य में होगा. वहीं एसडीपीओ ने अपनी पोस्टिंग बिरौल में होने का जिक्र करते हुए कहा कि यहां उन्होंने बहुत कुछ सीखा. आने वाले दिनों में बिरौल का सर्वांगीण विकास होगा. इसके लिए सभी को सक्रिय रहना होगा. संजीव झा ने कहा कि बिरौल जिला बनने के सभी अर्हताओं को पूरा करता है. सरकार जब भी नया जिला बनाएगी तो बिरौल का नाम भी शामिल होना चाहिए. समारोह में अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंडों के बीडीओ, अंचल के सीओ, सीडीपीओ, पीओ, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बच्चे लाल झा, सचिव राजकपूर पांडेय, राम सिंह, मो. इम्तियाज, बलराम टेकड़ीवाल, पप्पू सिंह सहित कई प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है