बिरौल. पड़री पंचायत के वार्ड दो में गुरुवार को आग लगने से तीन दुकान जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार दिन के 12 बजे राम शकर तांती अपनी चाय-नाश्ते की दुकान में चाय बना रहा था. इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से दुकान में आग लग गयी. तेज पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. बगल के उमेश तांती की वाशिंग मशीन व स्पेयर पार्ट्स व विंदा देवी की दुकान को भी अपनी आगोश में ले लिया. देखते ही देखते तीनों दुकान समेत उसमें रखे सामान जलकर राख हो गये. अग्निशमन टीम के पहुंचने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पायी गयी. इस अगलगी की घटना में लाखो की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गयी. स्थानीय मुखिया सरवन कुमार ठाकुर ने अंचल प्रशासन से सरकारी सहायता देने की मांग की है. सीओ आदित्य शंकर ने बताया कि पीड़ितों को 12 हजार की सहयोग राशि दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है