15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हाइस्कूल में पढ़ने शहर नहीं आ सकेंगे गांव के बच्चे

नगर के 12 हाइस्कूलों में शहरी क्षेत्र के मध्य विद्यालयों से आठवीं पास बच्चों का नामांकन होगा.

दरभंगा. नगर के 12 हाइस्कूलों में शहरी क्षेत्र के मध्य विद्यालयों से आठवीं पास बच्चों का नामांकन होगा. जो मध्य विद्यालय जिस सीआरसी (क्लस्टर रिसोर्स सेंटर) क्षेत्र में है, उसी में उसके बच्चे नामांकित किये जायेंगे. नगर के सभी 12 उच्च विद्यालयों को सीआरसी बनाया गया है. बालिका उच्च विद्यालय से टैग मध्य विद्यालयों से उत्तीर्ण छात्र नजदीक के पोषक क्षेत्र वाले दूसरे उच्च विद्यालयों से टैग किये गये हैं. नामांकन के लिये स्कूल प्रधान के अलावा टीसी पर किसी अन्य उच्च पदाधिकारी की अनुशंसा की जरूरत नहीं होगी. नगर बीइओ कृतिका कुमारी वर्मा ने बताया कि क्लस्टर रिसोर्स सेंटर क्षेत्र से बाहर के स्कूलों में नवमी वर्ग में नामांकन कराने के लिए बीइओ के माध्यम से डीइओ को आवेदन देना होगा. अनुमति मिलने के उपरांत ही सरकारी मध्य विद्यालय से आठवीं पास विद्यार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र मिल सकेगा. कहा कि सीबीएसइ, आइसीएससी एवं शिक्षा विभाग से निबंधित स्कूलों के टीसी के आधार पर पोषक क्षेत्र के सरकारी उच्च विद्यालय में नवम वर्ग में नामांकन लिया जा सकता है. इन स्कूलाें के बच्चे अगर पोषक क्षेत्र से बाहर के विद्यालय में नामांकन लेना चाहे, तो टीसी का वरीय अधिकारी से प्रति हस्ताक्षरित होना अनिवार्य है. बाहरी उच्च विद्यालयों में नामांकन कराने के लिए अब तक बीइओ कार्यालय को 30 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन आवेदनों को अनुशंसा के लिए डीइओ कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. आदेश मिलने पर विद्यार्थियों को इसे उपलब्ध करा दिया जायेगा. बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र में चार तथा जाले नगर परिषद क्षेत्र में दो उच्च विद्यालय को सीआरसी बनाया गया है. वहीं जिले के 10 नगर पंचायत के 12 उच्च विद्यालय सीआरसी बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें