बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पहले दिन धराया एक फर्जी परीक्षार्थी, प्राथमिकी
बीपीएससी के शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के पहले दिन एमएलएसएम काॅलेज केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया.
दरभंगा. बीपीएससी के शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के पहले दिन एमएलएसएम काॅलेज केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. केंद्र के मुख्य द्वार पर जांचकर्ताओं को झांसे में लेकर फर्जी परीक्षार्थी अंदर प्रवेश तो कर गया, लेकिन परीक्षा कक्ष में बायोमेट्रिक उपस्थिति के दौरान फंस गया. सहायक परीक्षा नियंत्रक सह अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास ने बताया कि फर्जी परीक्षार्थी राकेश रंजन को गिरफ्तार कर विश्वविद्यालय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया कि सभी 22 केंद्र पर परीक्षा भयमुक्त, कदाचार मुक्त, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुई. एमएलएसएम कॉलेज परीक्षा केंद्र नियंत्रक प्रदीप कुमार झा ने बताया कि फर्जी परीक्षार्थी पर आयोग के निर्देश के अनुसार प्राथमिक दर्ज करा दी गयी है. परीक्षा में कुल आवंटित 09 हजार 528 के विरुद्ध 07 हजार146 उपस्थिति एवं 02 हजार 382 परीक्षार्थी विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे. जिला स्कूल केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले प्रदेश के बाहर से आये परीक्षार्थी सोनू निगम, बेबी कुमारी, उर्मिला कुमारी, मौसमी चटर्जी, आशु भगत, अशोक कुमार, दिलीप कुमार, आशा यादव, आकांक्षा चौधरी आदि ने बताया कि परीक्षा केंद्र का पता लगाने एवं परीक्षा केंद्र के अगल-बगल के डेरा या होटल या लॉज आदि में ठहरने के लिए दो दिन पूर्व ही यहां आ गये थे. पहला दिन ठहराव स्थल एवं परीक्षा केंद्र ढूंढने में ही बीत गया. बताया कि भाषा, सामान्य ज्ञान, गणित एवं विज्ञान से 150 अंक के प्रश्न पूछे गए थे. इसमें अधिकतम 100 प्रश्नों को हल करना था. प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में था. एमएल एकेडमी परीक्षा केंद्र से निकले दीपक कुमार, मनोज कुमार, सुनीता कुमारी, चांद मोहम्मद, जितेंद्र कुमार, शर्मिला कुमारी ने कहा कि गणित के प्रश्नों ने उलझाया, विज्ञान के अधिकांश प्रश्न सूत्र पर आधारित थे. राज हाइस्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकली मोनी कुमारी, आरती कुमारी, शबनम आरा, बेगम यासमीन ने बताया कि सामान्य ज्ञान एवं भाषा से पूछे गए प्रश्न आसान थे. पूछा गया था कि लोग आश्चर्य विमुढ क्यों होते हैं. किस अर्थ में आदर्श व्यक्ति का चरित्र प्रशंसनीय होता है. आदर्श व्यक्ति के जीवन में किसके लिए स्थान नहीं होता है. आदर्श व्यक्ति किस में आस्था रखता है. सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर के पांच ऑप्शन थे. कहा कि इसके अलावा पूछा गया था कि हाल ही में नेपाल सरकार द्वारा किस शहर को देश की पर्यटन राजधानी घोषित किया गया है. परीक्षा को लेकर परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई-तीन घंटे पूर्व से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर इकट्ठा होने लगे थे. इस वजह से केंद्र के आसपास की सड़क पर यातायात अव्यवस्थित होती रही. केंद्र का मुख्य द्वार सुबह 10 बजे खोला गया. सुबह 11 बजे तक गहन जांच के छात्रों को प्रवेश दिया गया. मार्कर, व्हाइटनर फ्लूड, इरेजर, मोबाइल आदि प्रतिबंधित सामान प्रवेश द्वार के बाहर ही रोक लिया गया. कल शनिवार को परीक्षा का दूसरा दिन है. कल 9102 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है