10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले राउंड से ही भाजपा उम्मीदवार ने बढ़ा ली बढ़त

भाजपा के निवर्तमान सांसद गोपालजी ठाकुर ने शानदार तरीके से चुनाव जीत लिया

राज कुमार रंजन, दरभंगा. लोकसभा चुनाव में दरभंगा सीट पर विजयी प्रत्याशी भाजपा के निवर्तमान सांसद गोपालजी ठाकुर ने शानदार तरीके से चुनाव जीत लिया. राजद उम्मीदवार ललित कुमार यादव पर पहले ही राउंड से उन्होंने बढ़त बना ली थी, जो अंतिम राउंड तक बरकरार रही. कमोबेश 2019 लोकसभा चुनाव की ही तरह लगातार बढ़त बनाये रखी. पहले राउंड में 5257 मतों से बनायी गयी बढ़त अंतिम राउंड यानी 23वें राउंड में 178156 पहुंच गया और इतने ही मतों के अंतर से भाजपा के गोपालजी ठाकुर ने राजद के ललित कुमार यादव को पराजित कर दरभंगा सीट पर अपनी और पार्टी का कब्जा बरकरार रखा. देश भर के चुनाव रुझान की जानकारी टीवी व मोबाइल पर लेने के साथ ही अपने गृह जिला दरभंगा की अद्यतन स्थिति की जानकारी ले लिए लोग पूरे दिन एक-दूसरे को फोन करते रहे. इसमें सोशल मीडिया के कुछ ग्रुप में उपलब्ध हो रही जानकारी को उसमें जुड़े सदस्य अपनों को शेयर करते रहे. दरभंगा लोकसभा के बावत जानकारी के लिए लोगों की दिलचस्पी का आलम यह था कि सुबह आठ बजे से पहले ही मतगणना स्थल के इर्द-गिर्द जमा लोगों के साथ ही मीडिया से जुड़े लोगों को फोन करना शुरू कर दिया. पहले काउंटिंग आरंभ हुई या नहीं इसकी जानकारी मांगते रहे. बाद में राउंडवार प्रत्याशियों की स्थिति व उनकी बढ़त आदि के बारे में पूछते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें