Darbhanga News :सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में पहली बार दो मरीजों की हुई एंडोस्कोपी जांच
Darbhanga News : पहली बार गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के इंडोर में मरीजों की चिकित्सा के मद्देनजर एंडोस्कोपी जांच की शुरुआत की गई.
Darbhanga News : डीएमसीएच परिसर स्थित सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में पहली बार गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के इंडोर में मरीजों की चिकित्सा के मद्देनजर एंडोस्कोपी जांच की शुरुआत की गई. विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ शरद कुमार झा ने मंगलवार को मेडिसिन विभाग में भर्ती दो मरीजों की एंडोस्कोपी किया. इस दौरान मेडिकल छात्रों को प्रशिक्षित किया गया. विदित हो कि सुपरस्पेशलिटी में आधुनिक मशीन से चिकित्सकीय जांच की सुविधा मिलेगी. नई टेक्नोलॉजी की मशीन से छात्रों के शिक्षण प्रशिक्षण में भी काफी मदद मिलेगा.
Darbhanga News : निजी जांच केंद्रों में एन्डोस्कोपी की फीस 3 हजार रुपए
मौके पर प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा, अधीक्षक डॉ अलका झा, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ यूसी झा, एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ हरि दामोदर सिंह, रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार झा सहित मेडिसिन विभाग के पीजी छात्र उपस्थित थे. चिकित्सकों के अनुसार एंडोस्कोपी जांच में शरीर के अंदर का दृश्य देखने के लिए एक ट्यूब का उपयोग किया जाता है. हालांकि, ज्यादातर मामले में डॉक्टर “एंडोस्कोपी ” से मरीज के पाचन तंत्र गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल को देखते हैं. इस स्क्रीनिंग टूल का उपयोग शुरुआती चरण में पेट के कैंसर की सूक्ष्मताओं की जांच के लिये होता है. इससे शुरुआती चरणों में कैंसर का पता लगा सकते हैं. बाहर निजी जांच घर में मरीजों से एक हजार से तीन हजार रूपया इस जांच का फीस लिया जाता है.
Also Read : Darbhanga News : बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन की दूसरी सूची जारी