Darbhanga News: पैक्स चुनाव को लेकर तीन प्रखंडों में 38 केंद्रों पर मतदान आज

Darbhanga News:तीन प्रखंड हायाघाट, बेनीपुर एवं गौड़ाबौराम प्रखंड क्षेत्र के कुल 38 मतदान केंद्रों पर 11 पैक्स के लिए मतदान कल मंगलवार को होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:21 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के तीन प्रखंड हायाघाट, बेनीपुर एवं गौड़ाबौराम प्रखंड क्षेत्र के कुल 38 मतदान केंद्रों पर 11 पैक्स के लिए मतदान कल मंगलवार को होगा. कुल 25100 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे. सहकारिता विभाग के अनुसार एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 700 मतदाता हैं. सभी मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से शाम 4.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 27 नवंबर को होगी. सहकारिता विभाग से प्राप्त आंकड़ा के अनुसार हायाघाट प्रखंड क्षेत्र में मात्र एक पैक्स के लिए एक मतदान केंद्र पर मतदान होगा. बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के 03 पैक्स के लिए 12 मतदान केंद्र पर वोट डाले जायेंगे. गौड़ाबौराम प्रखंड क्षेत्र के कुल 07 पैक्स के लिए कुल 25 मतदान केंद्र पर वोट डाले जायेंगे. मतदान शांतिपूर्ण व भय मुक्त संपन्न कराने के लिए 38 गश्ती दल सह मतपेटी संग्रह मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रोशन ने जारी पत्र में कहा है कि मतदान वीडियोग्राफी की निगरानी में होगी. मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा. उम्मीदवार 200 मीटर परिधि से बाहर ही शिविर लगाएंगे. मतदान दिन प्रखंड क्षेत्र की सीमा सील रहेगी. वाहनों का चेकिंग व नदी में भी गश्ती की जाएगी. एंबुलेंस के साथ जीवन रक्षक दवाओं व पारामेडिकल स्टाफ के साथ सभी मतदान केंद्र पर चिकित्सा दल मौजूद रहेंगे. सभी प्रखंड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष चालू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version