पैरामेडिकल व नर्सिंग छात्रों के बीच मारपीट से रणक्षेत्र बना डीएमसीएच

गुरुवार की सुबह नौ बजे डीएमसीएच परिसर में पैरामेडिकल के छात्र व बाहरी नर्सिंग के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 11:00 PM

दरभंगा. गुरुवार की सुबह नौ बजे डीएमसीएच परिसर में पैरामेडिकल के छात्र व बाहरी नर्सिंग के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस कारण कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर में वहां अफरा- तफरी मच गयी. मामले की नजाकत को देखते हुए वज्र वाहन व कई थाने की पुलिस को वहां भेजा गया. पुलिस एवं डीएमसी प्राचार्य के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया. जानकारी के अनुसार एक नर्सिंग छात्रा की आपत्तिजनक वीडियो को डिलीट करने को लेकर झंझट शुरू हुआ. इसे लेकर दोनों गुटों के बीच मारपीट हो गयी. दोनों गुट से दर्जनों छात्र अस्पताल परिसर में जमा हो गये. हो- हल्ला होने से वार्ड में इलाजरत कई मरीज व परिजन बाहर भाग निकले. इसी बीच बेंता थाना की पुलिस व डीएमसी प्रशासन को सूचित किया गया. संदिग्ध पाये जाने पर बाहरी दो छात्रों को पूछताछ के लिए पुलिस थाना पर ले गयी. बाद में सामान्य स्थिति होने पर दोनों को छोड़ दिया गया. इस संबंध में बेंता थाना पुलिस का कुछ और ही कहना है. पुलिस ने बताया कि डीएमसीएच के जीएनएम व बाहर से ट्रेनिंग लेने पहुंचे एक संस्था की छात्राओं के बीच किट को लेकर गतिरोध हुआ था. इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. कहा कि धीरे- धीरे मामला बढ़ता चला गया. बाद में दोनों गुट से अन्य छात्रों के पहुंचने पर मारपीट तक नौबत पहुंच गयी. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची तथा मामले को शांत करायी. बेंता थाना अध्यक्ष का कहना है कि मामले को लेकर किसी तरफ से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. अब स्थिति सामान्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version