25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय पात्रता परीक्षा में अलग-अलग केंद्रों से पकड़े गये एक दर्जन फर्जी परीक्षार्थी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटेट ) की परीक्षा में रविवार को यहां 12 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये.

दरभंगा. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटेट ) की परीक्षा में रविवार को यहां 12 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. इनमें 10पुरुष तो दो महिलाएं शामिल थी. प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, परीक्षा का आयोजन दो पालियों में 41 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को हुआ. इसमें अलग-अलग परीक्षा केंद्रो से एक दर्जन फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा देते पकड़े गये. खबर लिखे जाने तक लहेरियासराय थाना में एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. देर रात तक प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर संबंधित केंद्र के दंडाधिकारी एवं केंद्र अधीक्षक डटे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में एमएल एकेडमी परीक्षा केंद्र से मधुबनी जिले निवासी मधेपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर शंकरपुर निवासी राम प्रसाद यादव के पुत्र मनोज कुमार फर्जी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देते पकड़े गए.साथ ही परीक्षा केंद्र के बाहर मूल परीक्षार्थी दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के धोई निवासी रामबाबू मंडल का पुत्र श्रवण कुमार मंडल खड़ा था. उसे भी फर्जी छात्र मनोज द्वारा मोबाइल के माध्यम से परीक्षा केंद्र के अंदर बुलाया गया. दंडाधिकारी एवं केंद्र अधीक्षक द्वारा कब्जे में लेकर लहेरियासराय थाना को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं दूसरी पाली में जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से दो एवं एंजेल हाइ स्कूल से भी दो फर्जी परीक्षार्थी के पकड़े जाने की खबर है. डीएवी स्कूल से दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. जानकारी के अनुसार दोनों पालियों में 12 फर्जी परीक्षार्थी को परीक्षा देते पकड़ा गया है. लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. फर्जी परीक्षार्थियों के बाबत विस्तृत जानकारी प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के सिटी को-ऑर्डिनेटर हीरा कुमार झा ने बताया कि बताया कि सीटेट दो पाली में 41 केंद्रो पर आयोजित हुआ. दोनों पाली में आवंटित 20380 में से 18309 उपस्थित रहे, जबकि 1990 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में 25 परीक्षा केंद्रों पर आवंटित 13083 के विरुद्ध 11726 उपस्थित हुए, वहीं 1357 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी तरह द्वितीय पाली में16 परीक्षा केंद्रो पर आवंटित 7297 के विरुद्ध 6664 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 633 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सीटीइटी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र नोट्रेडम इंटरनेशनल स्कूल भैरोपट्टी से एक फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि फर्जी अभ्यर्थी की औरंगाबाद जिला के दाउदनगर निवासी सोमारु प्रजापति के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में पहचान की गई. वह महेंद्रू पटना के सोनू राजभर के बदले परीक्षा देने आया था. उन्होंने बताया फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक की जांच के दौरान पकड़ा गया. आवेदक सह केंद्र अधीक्षक हेमंत कुमार के आवेदन पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें