सुलह योग्य मुकदमों का चयन कर पक्षकारों को की जायेगी नोटिस

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि ग्राम कचहरियों में लंबित सुलह योग्य मुकदमों का चयन कर पक्षकारों को नोटिस करें.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 11:29 PM

दरभंगा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि ग्राम कचहरियों में लंबित सुलह योग्य मुकदमों का चयन कर पक्षकारों को नोटिस करें. पक्षकारों को ग्राम कचहरी में बुलाकर उनकी प्री-काउंसलिंग करें. पक्षकारों को बताएं कि लोक अदालत विवाद निबटारा का सबसे उत्तम व्यवस्था है. इसमें समय और पैसे की बचत के साथ आपसी सौहार्द बना रहता है. कहा कि लोक अदालत में सभी पंचायतों के ग्राम कचहरी में लंबित सुलह योग्य मामलों का निष्पादन होना चाहिए. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि सभी पंचायती राज पदाधिकारी अपने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मामलों को चिन्हित कर अविलंब सूची उपलब्ध करावें. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version