मिट्टी की ढेर से टकराकर पलट गयी बरातियों को लेकर जा रही टेंपो, पांच लोग जख्मी

अतरवेल-भरवाड़ा पथ पर सिंहवाड़ा स्थित दमन पोखरा चौक के निकट सड़क पर जमा किये गये मिट्टी की ढेर से दस मई की रात बरात जा रही ऑटो टकराकर पलट गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 11:39 PM

सिंहवाड़ा.अतरवेल-भरवाड़ा पथ पर सिंहवाड़ा स्थित दमन पोखरा चौक के निकट सड़क पर जमा किये गये मिट्टी की ढेर से दस मई की रात बरात जा रही ऑटो टकराकर पलट गयी. इस घटना में ऑटो पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसमें एक की हालत गंभीर बतायी गयी है. ज़ख्मियों को देखकर ग्रामीणों ने नाला निर्माण कंपनी के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. बताया जाता है कि भवानीपुर से ऑटो पर सवार सभी लोग रामपुरा बारात जा रहे थे. इस क्रम में जैसे ही ऑटो दमन पोखरा चौक के पास पहुंची, सड़क पर जमा किए गए मिट्टी के ढेर से टकराकर पलट गयी. इसमें लोचन महतो, सुबोध महतो, संतोष महतो, अखिलेश महतो व पूजा कुमारी ऑटो के नीचे दब गए. मौके पर चीख-पुकार मच गयी. चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. लोगों ने मशक्कत कर टेंपो के नीचे से सभी ज़ख्मियों को बाहर निकाला. सभी को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया, जहां से उपचार के बाद लोचन महतो की हालत गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेमचंद ने उनकी हालत गंभीर बतायी है. ज़ख्मियों को अस्पताल पहुंचा रहे अनिल महाराज व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू होने से पूर्व सड़क के कालीकरण वाले भाग में सटाकर जैसे-तैसे नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है. चंद महीने के लिए 14 करोड़ रुपये के प्राकल्लन से बन रहे इस नाले की गुणवत्ता की जांच के लिए आंदोलन किया जाएगा. करोडों की राशि चौड़ीकरण होने से बर्बाद हो जाएंगे. ग्रामीणों ने बताया कि जब सड़क की चौड़ीकरण शुरू ही होने वाली है तो ऐसी स्थिति में 14 करोड रुपए खर्च करने का क्या औचित्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version