Loading election data...

अनावृष्टि ने बढ़ायी किसानों की मुश्किलें, धान की फसल को बचाने की कर रहे जद्दोजहद

अनावृष्टि के कारण खेतों में पड़ी दरारें व झुलस रहे धान के पौधे को देख किसानों का कलेजा दरकने लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:18 PM

फोटो संख्या-9 परिचय-निजी पंप सेट के सहारे धान के पटवन में जुटे किसान. प्रतिनिधि, बेनीपुर. अनावृष्टि के कारण खेतों में पड़ी दरारें व झुलस रहे धान के पौधे को देख किसानों का कलेजा दरकने लगा है. बारिश की आस में किसानों ने निजी पंप सेट व दमकल के सहारे धान की रोपनी तो कर ली, परंतु अगस्त माह बीतने को है और खेतों में दरारें पड़ी हैं. वर्षा के अभाव में धान के पौधे झुलस रहे हैं. किसान फसल को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहें है. राजकीय नलकूप बंद रहने के कारण किसान निजी पंपसेट के सहारे फसल को बचाने में जुटे हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छह दर्जन से अधिक राजकीय नलकूप लगाए गए हैं. लघु सिंचाई विभाग की उदासीनता के कारण ये नलकूप कहीं झाड़ियों में गुम है, तो कहीं ध्वस्त हो गया है. जानकारी के अनुसार लघु सिंचाई विभाग के तहत 56 राजकीय तथा उद्भव सिंचाई योजना के तहत 18 नलकूप प्रखंड क्षेत्र में लगाए गए हैं, जो दशको से विभिन्न दोष के कारण बंद पड़े हैं. हालांकि वर्ष 2018-19 में सरकार ने हर खेतों को पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसके रखरखाव व संचालन का काम पंचायत को सौंप दिया. पंचायत को नलकूप सौंपे जाने से किसानों में खेत को पानी मिलने की आस जगी, लेकिन परिणाम विपरीत रहा. विभाग ने रखरखाव व संचालन का काम पंचायत को सौंपते हुए इसके लिए पंचायत को राशि भी उपलब्ध करा दी, लेकिन पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण एक भी नलकूप की सम्पूर्ण मरम्मत नहीं हो पायी. इस कारण आज भी नलकूप बंद पड़े हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार वर्ष 2018 में नलकूप संचालन करने के लिए 40 लाख रुपये संबंधित पंचायत को उपलब्ध कराये गये. यह राशि खर्च होने के बावजूद एक भी नलकूप संचालित नहीं हो सका है. हालांकि विभाग 56 में 25 राजकीय नलकूप के चालू रहने का दावा कर रहा है, लेकिन किसान के खेतों में एक बूंद पानी नहीं पहुंच रहा है. वहीं उद्भव सिंचाई योजना के 18 नलकूप को कोई देखने वाला नहीं है. इसे भी वर्षों पूर्व लघु सिंचाई विभाग के अधीन कर दिया गया. इसकी मरम्मति के नाम पर भी लाखों खर्च किये जा चुके हैं. इसे लेकर गत पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने लघु सिंचाई विभाग के अभियंता की जमकर खिंचाई भी की थी, लेकिन उसका भी इसपर कोई असर नहीं दिख रहा. इस संबंध में पूछने पर लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता सुप्रभात कुमार ने बताया कि सभी राजकीय नलकूप को अब पंचायत के अधीन कर दिया गया है. पंचायत के द्वारा इसका संचालन व रखरखाव किया जा रहा है. नशे में हंगामा कर रहे नशेड़ी व मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार बेनीपुर. बहेड़ा पुलिस ने शनिवार की रात महिनाम व सुहथ गांव में छापेमारी कर एक मारपीट मामले के आरोपित व नशे में हो-हंगामा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौड़ी ने बताया कि महिनाम निवासी सुदर्शन मिश्र गांव में ही नशे में हो-हंगामा कर रहा था, जिसे गिरफ्तार कर जांच के बाद जेल भेज दिया गया. वहीं मारपीट मामले के आरोपित सुहथ निवासी ओम प्रकाश यादव को दबोच न्यायिक हिरासत में भेज दिया. यह महीनों से फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version