सिंहवाड़ा. भरवाड़ा पठान टोल में रविवार को दो गुटों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई सामाजिक पंचायत में पंचों के सामने ही लाठी-डंडा, फरसा व धारदार हथियार से जानलेवा हमला में एक गुट से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.जख्मी जुबैर अहमद, मो. अल्ताफ व कमरे आलम काे उपचार के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी लाया गया, जहां मो. जुबैर के सिर पर गंभीर जख्म होने के कारण चिकित्सक ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि जुबैर व मकसूद के परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसे लेकर रविवार को दोनों गुटों ने पंचायती रखी थी. पंचायती के बीच पंचों के सामने ही दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. इस मामले में जख्मी कमरे आलम ने सिंहवाड़ा थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि पंचायती के दौरान सभी लोग उपस्थित होकर अपनी बात रख रहे थे, इसी बीच हरवे-हथियार व लोहे के राॅड से लैस होकर मो. हमीदुल्ला, मो. नेमतुल्लाह, अताउल्लाह, मो. समीम, मो. सगीर, मो. जफीर, मो. तौसीफ सहित पांच अन्य व्यक्ति पहुंचे. पंचों के सामने नेमतुल्लाह ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि सभी को जान से मार दो. इस बीच हमीदुल्लाह ने धारदार हथियार व लोहे के राॅड से हमला कर मो. जुबैर के सिर को लहूलुहान कर दिया. इससे वह गिरकर बेहोश हो गया. शमीम ने लोहे की राॅड से कमरे आलम के सिर को जख्मी कर दिया. बचाने आया अल्ताफ के साथ मो. तौसीफ ने मारपीट करने लगा. मो. जफीर ने जख्मी जुबैर के जेब से दो हजार रुपया निकाल लिया. आरोपितों ने दुकान में भी लूटपाट की. इस तरह की घटना को लेकर पंचों में आक्रोश व्याप्त है. इधर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है