पंखे से झूलती मिली नवविवाहिता की लाश, ससुरालवाले फरार
सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन गांव में शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में एक नव विवाहिता की मौत हो गयी.
सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन गांव में शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में एक नव विवाहिता की मौत हो गयी. एस्बेस्टस वाले घर में लगे सीलिंग फैन से फांसी के फंदे के सहारे झूलती हुई मो. शकील की बीस पत्नी खुशबू खातून (20) का शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद नव विवाहिता की लाश को उसके माता-पिता के हवाले किया गया. बताया गया कि पंखे से लटकती हुई लाश को देखकर परिवार में अफरातफरी मच गयी. घर के लोगों ने पहले उस कमरे को खोलने की कोशिश की, लेकिन लोहे के गेट होने के कारण वह खुल नहीं रहा था. ऐसी स्थिति में घर की छत के एस्बेस्टस तोड़कर लाश को उतरा गया. बताया गया कि छह माह पूर्व शोभन निवासी मो. शकील का निकाह बहेरी थाना क्षेत्र के मठगांव में काफी हर्षोल्लास से हुआ था. निकाह के बाद मो. शकील मजदूरी करने कोलकाता चला गया था. ईद के समय वह घर आया था. ग्रामीणों ने बताया कि पारिवारिक कलह चल रही थी. मो. शकील की दो बहन और दो भाई भी है. पिता कोलकाता में कार्य करते हैं. पुलिस गांव में जैसे ही पहुंची पति, सास सहित अन्य परिजन घर छोड़कर भाग गये. उधर, बहेड़ी से पहुंची मृतका की मां व परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही दहेज में एक बाइक व नकद की मांग की जा रही थी. सिमरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है