परीक्षा नियंत्रक ने संभाला दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार

दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा ने बुधवार को संभाल लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 11:21 PM

दरभंगा. लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा ने बुधवार को संभाल लिया है. प्रो.ओझा को निदेशक पद का प्रभार निवर्तमान निदेशक प्रो. हरेकृष्ण सिंह ने सौंपा. इससे पूर्व निवर्तमान निदेशक प्रो. सिंह सहित सहायक निदेशक डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा, उप निदेशक डॉ शंभू प्रसाद व अन्य ने प्रो. ओझा का पाग, चादर, माला एवं गुलदस्ता आदि से स्वागत किया. प्रभार ग्रहण करने की कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रो. ओझा ने कहा कि निदेशालय में पुनः नामांकन चालू कराना चुनौती पूर्ण दायित्व है. इसे प्राथमिकता सूची में पहले नंबर पर रखा है. कहा कि निदेशालय के विकास के लिए जो कार्य होगा, उसे पूरा किया जाएगा. इस दिशा में निवर्तमान निदेशक प्रो. सिंह ने काफी काम किया है, उसे आगे बढाने में इनसे आवश्यक सहयोग लिया जाएगा. निवर्तमान निदेशक प्रो. सिंह ने कहा कि 23 फरवरी 2023 को निदेशक पद का दायित्व मिला था. उस समय कर्मचारियों की सेवा पर संकट के साथ लंबित वेतन भुगतान की समस्या चरम पर थी. मूल उपाधि जारी करने में तकनीकी समस्या चल रही थी. इन सभी समस्याओं को कुलपति के सहयोग से दूर कर लिया गया. शिक्षार्थियों को घर बैठे मूल उपाधि की वर्तमान स्थिति जानने के लिए पोर्टल चालू किया गया. यूजीसी डेब से संबद्धता प्राप्त पाठ्यक्रम में पुनः नामांकन चालू हो इसके लिए निदेशालय स्तर पर सहयोग के लिए दायित्व सौंपा गया था. यूजीसी स्तर पर कार्य को अंजाम देने के लिये सिंडिकेट की अनुमति से वित्तीय परामर्शी डॉ दिलीप कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. यूजीसी में कार्य के लिए दो बार आवश्यक सभी अभिलेख के साथ खर्च वित्तीय परामर्शी को दिया गया, लेकिन इस मामले में क्या हुआ इसकी जानकारी निदेशालय को नहीं है. छात्रों के नामांकन की अनुमति का मामला अबतक यूजीसी स्तर पर लंबित है. इसके अलावा निदेशालय में गणन पंजी तैयार करना एवं मूल उपाधि का प्रारुप अनुमोदन कराना तथा शिक्षाकर्मियों के चार माह का वेतन भुगतान का मामला लंबित है. इन सभी को लेकर संचिका बढी हुई है. मौके पर उप परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुरेश पासवान, वित्त समिति सदस्य गोपाल चौधरी, सीनेट सदस्य डॉ संजीव कुमार झा के अलावा निदेशालय के शिक्षाकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version