Bihar : दरभंगा एयरपोर्ट पर बढ़ी यात्रियों की भीड़, 14 से 16 हुई उड़ानें, सुविधा के अभाव में यात्री परेशान

रविवार 26 दिसंबर को दरभंगा हवाई अड्डे पर आगमन एवं प्रस्थान करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 2414 रही. प्रस्थान और आगमन की कुल उड़ानें 16 रहीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2021 6:41 AM

दरभंगा. विंडर शिड्यूल जारी होने के बावजूद दरभंगा एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ती जा रही है. दरभंगा एयरपोर्ट पूरी तरह मौसम पर निर्भर है, ऐसे में शनिवार के मुकाबले रविवार को मौसम साफ होने के कारण दो उड़ानें अधिक हुई.

एयरपोर्ट की ओर से दी गयी सूचना के अनुसार रविवार 26 दिसंबर को दरभंगा हवाई अड्डे पर आगमन एवं प्रस्थान करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 2414 रही. प्रस्थान और आगमन की कुल उड़ानें 16 रहीं.

वहीं 25 दिसंबर को को दरभंगा हवाई अड्डे पर आगमन एवं प्रस्थान करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 2023 थी. प्रस्थान और आगमन की कुल उड़ानें 14 थी.

यहां से सफर करने वाले कई यात्री बताते हैं कि फ्लाइट के वक्त वहां बस स्टैंड से भी बदतर हालत हो जाती है. जल्द से जल्द लगेज जांच कराने की वहां होड़ लग जाती है. फ्लाइट छूटने के डर से कई यात्रियों की धड़कनें तक बढ़ जाती हैं.

आने-जाने वाले अधिकतर विमानों में फुल कैपेसिटी रहने के बावजूद दरभंगा एयरपोर्ट पर एक ही लगेज स्कैनिंग मशीन की व्यवस्था रहने से यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. लगेज स्कैनर की कमी के कारण यात्रियों के बीच अफरातफरी मच जाती है.

फ्लाइट छूटने के डर से कई यात्री कतार से निकलकर अपने लगेज की स्कैनिंग कराने का प्रयास करते हैं. इसे लेकर अक्सर वहां हंगामा होने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version