दरभंगा एयरपोर्ट के नये भवन में विकसित की गयी यात्री सुविधाएं

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने शुक्रवार की सुबह 11.06 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर नयी सुविधा विकसित किये जाने की सोशल मीडिया एक्स पर दी

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:43 PM

दरभंगा. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने शुक्रवार की सुबह 11.06 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर नयी सुविधा विकसित किये जाने की सोशल मीडिया एक्स पर दी. कहा कि दरभंगा हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नये आगमन हॉल, उन्नत कन्वेयर बेल्ट, शौचालय, पेयजल, शिशु देखभाल कक्ष और खान-पान के स्टॉल्स से यात्री सुविधाओं में वृद्धि हुई है. स्थानीय कला एवं संस्कृति को जन-मानस तक पहुंचाने के लिए आगमन हॉल की दीवारों पर मिथिला चित्रकला प्रदर्शित की गयी है. बता दें कि प्रभात खबर ने 17 मई के अंक में फोटो सहित खबर लिखकर जानकारी दी थी कि एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन का चुपके से उदघाटन कर दिया गया है. नये आगमन हॉल के शुभारंभ की जानकारी एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आम कर दिये जाने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लोगों ने नये रूट के लिये स्लॉट की मांग उठायी है. सोनू कुमार ने कहा है कि दूसरे एयरलाइंस अकासा, इंडिगो व एयर इंडिया के लिये स्लॉट दिया जाय. मुकेश कुमार ने टर्मिनल के विस्तार होने पर दूसरे एयरलाइंस को स्लॉट देने में देरी पर सवाल किया. बंगलोर रूट पर उड़ान सेवा रद्द होने पर एतराज जताया.

एक घंटा लेट से मुंबई को उड़ी विमान :

दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की लेटलतीफी पर विराम नहीं लग रहा है. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुंबई जाने वाली विमान नियत समय से एक घंटा से अधिक समय के बाद यात्रियों को लेकर रवाना हुई. बताया गया कि फ्लाइट संख्या एसजी 116 सुबह 10.50 के बजाय दोपहर 12.10 बजे यहां से टेक ऑफ किया. इस कारण यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा. इसे लेकर पैसेजरों ने विमान कंपनी के कर्मियों से बातचीत की, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल सका.

दरभंगा हवाई अड्डा से शुक्रवार को 10 विमानों में 1457 लोगों ने यात्रा की. उड़ान सेवा में कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली व मुंबई रूट शामिल रहा. दिल्ली रूट पर दो जोड़ी विमानों ही आवाजाही हुई. एक दिन पहले गुरूवार को आठ जहाजों में 1121 यात्रियों ने यात्रा की थी. दिल्ली रूट पर एक जोड़ी विमान सेवा ठप रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version