Darbhanga News, Crime : संपर्क क्रांति के एसी बोगी से यात्री का लैपटॉप चोरी

रनिंग ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गयी है. शुक्रवार को दरभंगा जंक्शन पहुंची नयी दिल्ली-दरभंगा 12566 बिहार संपर्क क्रांति से पहुंचे यात्री ने जीआरपी थाना में सफर के दौरान लैपटॉप सहित नकदी चोरी हो जाने की शिकायत की

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 11:53 PM

दरभंगा. रनिंग ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गयी है. शुक्रवार को दरभंगा जंक्शन पहुंची नयी दिल्ली-दरभंगा 12566 बिहार संपर्क क्रांति से पहुंचे यात्री ने जीआरपी थाना में सफर के दौरान लैपटॉप सहित नकदी चोरी हो जाने की शिकायत की. हालांकि पीड़ित यात्री ने यात्रा के क्रम में ही गोरखपुर जीआरपी में मामला दर्ज करा दिया था. जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर निवासी प्रतीक कुमार परिजनों के साथ बी-थ्री के 69 नंबर बर्थ पर सफर कर रहे थे. सिर के पास बैग रख छोड़ा था. अहले सुबह नींद खुली तो बैग गायब था. बैग में लैपटॉप, मोबाइल चार्जर के अलावा 10 हजार कैश रहने की बात प्रतीक ने कही है. घटना के तुरंत बाद यात्री ने सबसे पहले 139 पर शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद जीआरपी गोरखपुर को आवेदन दिया. सफर के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेल प्रशासन की ओर से जीआरपी एवं आरपीएफ की स्कॉट पार्टी की ड्यूटी लगायी जाती है. सवाल यह है कि जब एसी कोच में इस तरह की घटना हो जाती है तो स्कॉट पार्टी की तैनाती का क्या फायदा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version