Darbhanga News: मद्य निषेध विभाग पटना की सूचना पर 309 कार्टन शराब जब्त

Darbhanga News: पुलिस ने सोमवार की देर रात पंजाब नंबर के 12 चक्के वाले ट्रक पर नमक की बोरियों के बीच छिपाकर लाये गये 309 कार्टन इंपीरियल ब्लू विदेशी शराब जब्त की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 10:57 PM
an image

Darbhanga News: अलीनगर. मद्य निषेध विभाग पटना द्वारा लोकेशन के साथ सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने सोमवार की देर रात पंजाब नंबर के 12 चक्के वाले ट्रक पर नमक की बोरियों के बीच छिपाकर लाये गये 309 कार्टन इंपीरियल ब्लू विदेशी शराब जब्त की. हालांकि इसमें संलिप्त तस्कर, ट्रक चालक व खलासी भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि अलीनगर-आशापुर मुख्य मार्ग में गरहांट से मोतीपुर जाने वाली ग्रामीण पक्की सड़क से ट्रक को खेत में उतार कर अनलोड करने की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी. इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस को देख तस्कर समेत वाहन चालक व उपचालक भाग निकले. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना पर लायी. मजदूरों की मदद से उसे अनलोड किया गया. ट्रक पर लूज नमक के 338 बैग थे. वहीं 180 एमएल की 53 कार्टन व 375 एमएल की 256 कार्टन शराब यानी 2761.92 लीटर लदी थी. मामले में थानाध्यक्ष विनय मिश्र सूचक बन मामला दर्ज किया है. ट्रक में लगे जीपीएस, फास्ट टैग, लदी नमक की बोरियों का फर्जी बिल व पंजाब पुलिस का फर्जी कार्ड आदि जब्त किया गया. जब्त बारह चकिया ट्रक (पीबी 02 सीसी-9855) को थाना परिसर में लगा रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version