दरभंगा. दीक्षा प्लेटफार्म पर माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत डायट दरभंगा द्वारा प्राथमिक शिक्षा में चित्र पठन कौशल को लेकर विकसित डिजिटल कोर्स लांच किया गया. इस अवसर पर डायट के प्राचार्य ने कहा कि इस कोर्स से जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगी. बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करने के क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण कदम है. कंटेंट क्रिएटर सह व्याख्याता डॉ प्रियंका कुमारी ने कहा कि इस कोर्स से प्राथमिक शिक्षा में चित्र पठन कौशल की समझ शिक्षकों और छात्रों में विकसित की जा सकेगी. दीक्षा कोर्स समन्वयक सह व्याख्याता सत्यजीत राय ने कहा कि इस कोर्स से शिक्षकों को चित्र पठन कौशल के विकास में मदद मिलेगी. मौके पर प्रमोद कुमार प्रजापति, डॉ प्रदीप कुमार प्रसाद, राजेश कुमार, डॉ उमेश कुमार राजेश, कलीमुल्लाह, कंचन कुमारी, प्रेमलता कुमारी, अमीषा भारती, डॉ प्रिंस कुमार, अनिमेष कुमार, विकास कुमार झा और गौरव कुमार के अलावा प्रशिक्षु मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है