14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन पर पथराव मामले में खरथूआ से दो गिरफ्तार

स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस पर पथराव मामले में शनिवार को आरपीएफ ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

दरभंगा. जयनगर से नयी दिल्ली जा रही 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस पर पथराव मामले में शनिवार को आरपीएफ ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के खरथूआ निवासी मो. परवेज के 22 वर्षीय पुत्र मो. प्यारे एवं इसी गांव के मो. साबिर के 24 वर्षीय पुत्र मो. राजा के रूप में की गयी. इसकी पुष्टि समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से की गयी है. सनद रहे कि शुक्रवार की देर शाम जब यह ट्रेन बिजली हॉल्ट से आगे काकरघाटी की ओर बढ़ी तो संभवत: नहर के आसपास शरारती तत्वों ने पत्थर फेंक दिया. इससे ट्रेन के एसी कोच बी-6 का कांच टूट गया. वहां बैठी सुधीरा देवी नामक यात्री के आंख के नीचे हल्की चोट आयी. इसकी सूचना आरपीएफ स्कॉर्ट पार्टी ने दी. समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने पर महिला का उपचार किया गया. हालांकि महिला ने एफआइआर दर्ज करने से इंकार कर दिया. इसकी खबर मिलते ही रेल प्रशासन आनन-फानन में मामले की जांच में जुट गया. आरपीएफ के इंस्पेक्टर मनोज होरो जहां घटनास्थल पर पहुंचे, वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष अभय कुमार भी टीम के साथ पहुंच गये. जीआरपी के एसडीपीओ ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. हाइटेक मामला बन जाने के बाद जांच करते हुए आरपीएफ ने दोनों युवकों को गिरफ्त में ले लिया. इस मामले में आरपीएफ थाना में 656/24 कांड अंकित किया गया. दूसरी ओर जीआरपी थाने में भी थानाध्यक्ष के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. जीआरपी के थानाध्यक्ष अभय कुमार ने इस बाबत बताया कि जयनगर जीआरपी की स्कॉर्ट पार्टी ने पत्थर चलाये जाने की खबर तो दी, लेकिन इसमें किसी यात्री के जख्मी होने के बाबत उन्हें जानकारी नहीं मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें