आपसी रंजिश में पति-पत्नी के बीच जमकर मारपीट
नगर पंचायत सिंहवाड़ा में पत्नी के दिल्ली से घर पहुंचते ही पति-पत्नी के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गयी.
सिंहवाड़ा.स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिंहवाड़ा में पत्नी के दिल्ली से घर पहुंचते ही पति-पत्नी के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गयी. घर से लेकर सड़क तक गाली-गलौज एवं एक-दूसरे पर हमला करने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. इस विवाद को शांत करने के लिए सिंहवाड़ा पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. इस मामले में पति और पत्नी ने एक-दूसरे के खिलाफ सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. सिंहवाड़ा निवासी रामा महतो ने पुलिस को बताया कि वह तीन बच्चों का पिता है. दिल्ली में मजदूरी कर उसने 10 वर्ष पूर्व अपनी पत्नी शांति देवी के नाम से जमीन खरीदा. घर बनाया, लेकिन पांच वर्षो बाद ही पत्नी उससे विवाद करने लगी. आये दिन मारपीट को देखते हुए वह अलग पांच वर्षों से बच्चों के साथ दिल्ली में ही किराए के मकान में रहने लगा, लेकिन पत्नी ने उसे यहां तक पीछा किया. वहां गलत मुकदमे में फंसा दिया. दिल्ली पुलिस की सूझबूझ के कारण वहां से बच गया, लेकिन दिल्ली पुलिस ने सलाह दी कि गांव जाकर ही रहो. तब 22 जून को गांव आ गया. आम का कारोबार करने लगा. अब पत्नी विवाद करने यहां भी पहुंच गई है. नौ जुलाई को यहां पहुंचते ही उसने मुझपर हमला कर दिया. बिक्री के लिए रखे गए लगभग 20 हजार रुपये के साथ आम को सड़क पर फेंककर बर्बाद कर दिया. जेब से 15 हजार रुपए निकाल लिये. दूसरी ओर पत्नी शांति देवी ने सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज कराते हुए पति को नामजद किया है. इसमें उसने कहा है कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट कर रहा था. दिल्ली में एक लड़की से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने उसकी पिटाई भी की थी. वह गांव भाग आया था. जब नौ जुलाई को घर पहुंची तो वह मारपीट करने लगा. गले से सोने की चेन छीन ली. सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद में दर्ज एफआइआर के आलोक में अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है