पत्नी के हत्या मामले का आरोपित युवक पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी चौकस है.
घनश्यामपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी चौकस है. शनिवार की देर शाम स्थानीय पुलिस ने मिजोरम पुलिस के सहयोग से संध्या गश्ती के दौरान एक युवक को एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, स्प्लेंडर बाइक के साथ गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. चुनाव से पूर्व हथियार व गोली की बरामदगी पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. थानाध्यक्ष अजित कुमार झा ने पोहद्दी बेला हाइस्कूल के निकट शनिवार को संध्या गश्ती के दौरान शक के आधार पर एक स्पलेंडर बाइक सवार युवक की तलाशी ली. इस दौरान उसके कमर से एक पिस्टल, उसके जेब से दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक उसराही सुपौल निवासी मो. ताहिर का पुत्र मो. शमशेर आलम है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया है कि युवक के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार युवक के खिलाफ पूर्व में भी पत्नी की हत्या के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है