पैसे के लेनदेन के विवाद में पत्थर से कूचकर मजदूर की हत्या

सिमरी थाना क्षेत्र के कमरौली गांव में मजदूर की हत्या से मातम पसर गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 10:46 PM

सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के कमरौली गांव में मजदूर की हत्या से मातम पसर गया. बताया गया है कि उधार के पैसे को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद पत्थर से माथे पर हमला से वार्ड तीन निवासी श्याम सहनी (40) की मौत हो गयी. घटना चार अगस्त की देर रात की बतायी गयी है. इस मामले में मृतक की पत्नी गीता देवी के आवेदन पर गांव के सतीश ठाकुर व राकेश ठाकुर को नामजद किया गया है. मृतक की पत्नी ने सिमरी पुलिस को बताया है कि चार अगस्त को दिन के तीन बजे गांव के दोनों आरोपित घर आये. बाइक पर पति श्याम सहनी को बैठाकर अपने साथ ले गये. रात के नौ बजे तक पति जब अपने घर वापस नहीं लौटे, तो खोजबीन की. आरोपित के घर पहुंचकर पूछताछ की. दोनों नामजद ने कहा कि हमको पता नहीं है. उन लोगों ने बदसलूकी भी की. इसके बाद पति को जगह-जगह खोजने लगी. रात के 11 बजे गांव के उत्तर कंसी कमरौली पथ पर उत्तर बलही पुलिया के समीप सड़क किनारे अचेत अवस्था में वे पड़े मिले. माथे पर गंभीर चोट के निशान नजर आ रहे थे. ग्रामीणों को सूचना देने बाद कई लोग घटनास्थल पर जुट गए. पति को गंभीर हालत में लेकर डीएमसीएच पहुंची, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इधर, घटनास्थल पर पहुंचकर एसएफएल की टीम ने जांच शुरू कर दी है. सिमरी के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज रजक ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. मृतक की पत्नी के आवेदन के आलोक में नामजद आरोपित सतीश ठाकुर व राकेश ठाकुर के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. इधर एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम ने कमरौली पहुंचकर घटना के बावत पूछताछ की. टीम ने तकनीकी जांच के बीच घटनास्थल का सोमवार को मुआयना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version