Darbhanga New : होली पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सोनकी थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
Darbhanga New :होली पर्व को लेकर सोनकी थाना परिसर में बुधवार की देर शाम शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष बसंत कुमार की अध्यक्षता में हुई.

Darbhanga New : सदर. होली पर्व को लेकर सोनकी थाना परिसर में बुधवार की देर शाम शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष बसंत कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें क्षेत्र के गणमान्य, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित थे. होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि होली रंगों व उल्लास का पर्व है. इसे शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा. उन्होंने शराब व हुड़दंग पर रोक रहने बात कही. कहा कि किसी भी प्रकार के नशे की हालत में उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. तेज आवाज में डीजे बजाने व भड़काऊ गाने बजाने पर सख्त पाबंदी रहेगी. असामाजिक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस नजर रखेगी. गश्त बढ़ायी जाएगी. मार्ग व्यवस्था सुचारु रखने के निर्देश – किसी भी प्रकार के जाम या अव्यवस्था से बचने के लिए वाहनों की विशेष व्यवस्था की जाएगी. जबरन रंग लगाने या अभद्र व्यवहार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. किसी तरह की अफवाह या भड़काउ पोस्ट पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. वहीं मौजूद ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. कहा कि गांव-गांव में समिति बनाकर होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया जायेगा. मौके पर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य भी मौजूद थे. अंत में शांतिपूर्ण और सुरक्षित होली मनाने का संकल्प लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है